Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
HomeबिहारShahpurफाइनल मैच में शाहपुर की छत्राओ ने नेमीचंद विद्यालय आरा को हराया

फाइनल मैच में शाहपुर की छत्राओ ने नेमीचंद विद्यालय आरा को हराया

Shahpur Ara – School Girls: भोजपुर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में शाहपुर नगर पंचायत स्थित हरि नारायण इंटर कॉलेज की छात्राओं ने आरा की नेमीचंद विद्यालय की छात्राओं को 6-1 के अंतर से हराकर खिताब को अपने नाम किया।

  • हाइलाइट :-
    • वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच
    • शाहपुर नगर पंचायत स्थित हरि नारायण इंटर कॉलेज की छात्रा रहीं विजयी
    • आरा की नेमीचंद विद्यालय की छात्राओं को 6-1 के अंतर से हराया
    • जिला खेल पदाधिकारी ने छात्राओं को किया सम्मानित

Shahpur Ara – School Girls आरा/शाहपुर: जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में शाहपुर नगर पंचायत स्थित हरि नारायण इंटर कॉलेज की छात्राओं ने आरा की नेमीचंद विद्यालय की छात्राओं को 6-1 के अंतर से हराकर खिताब को अपने नाम किया। उक्त प्रतियोगिता का फाइनल मैच आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में रविवार के दिन खेला गया।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

हरिनारायण इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए नेमी चंद्र विद्यालय की टीम को करारी शिकस्त दी। जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा के विजयी टीम के खिलाड़ियों को मेडल व कप देखकर सम्मानित किया गया। इस जीत के बाद छात्रों का मनोबल ऊंचा रहा।

@khabreapki
@khabreapki

विजयी टीम को कैप्टन खुशी मिश्रा ने लीड किया, साथ में रेखा कुमारी, मधु कुमारी, चांदनी कुमारी, तान्या कुमारी, पल्लवी कुमारी, पूजा कुमारी, संध्या कुमारी व शीतल कुमारी शामिल रही। खो-खो टीम विद्यालय के शिक्षक रंजन कुमार राणा ने इनका उत्साह बढ़ाया।

Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp

शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने विजयी टीम के छत्राओ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी छात्राएं आगे बढ़ रही हैं जो हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। वहीं हरिनारायण हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाध्यापक वरुण देव पाठक एवं प्रबंध कार्यकारणी समिति के सदस्य उमेश चंद्र पांडे द्वारा बधाई दी गई।

- Advertisment -

Most Popular