Wednesday, December 6, 2023
No menu items!
HomeNewsनवादा थाना (आरा) के नए थानाध्यक्ष बने शंभू कुमार भगत

नवादा थाना (आरा) के नए थानाध्यक्ष बने शंभू कुमार भगत

Shambhu Bhagat – Nawada thana आरा खबरे आपकी: एसपी प्रमोद कुमार ने पुलिस महकमे में एक बार फिर फेर बदल करते हुए नवादा थाना के नए थानाध्यक्ष शंभू भगत को बनाया है। जबकि अजीमाबाद थाना की कमान ब्रजेश कुमार को सौंपी है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की नवादा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्तमान में बीमारी से ग्रसित है। जबकि अजीमाबाद थाना के पूर्व थानाध्यक्ष को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण हटाया गया है। दोनों थाना के थानाध्यक्ष यथा शीघ्र अपने नए पदस्थापना पर योगदान कर सूचित करेंगे।

shahpur ranglal
shahpur ranglal
- Advertisment -

Most Popular