शांति मेमोरियल हाॅस्पिटल को मिला टॉप परफॉर्मिंग अस्पताल का दर्जा
डीएम ने हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. विकास को प्रदान किया Appreciation Certificate
लगातार तीसरी बार अस्पताल को मिला Appreciation Certificate
आरा। भोजपुर के शांति मेमोरियल अस्पताल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत टॉप परफॉर्मिंग अस्पताल का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी के कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम समारोह में भोजपुर डीएम सह अध्यक्ष जिला क्रियान्वयन इकाई आयुष्मान भारत, राजकुमार ने शांति मेमोरियल हॉस्पिटल आरा के सीएमडी डॉ. विकास सिंह को Appreciation सर्टिफिकेट प्रदान किया। शांति मेमोरियल अस्पताल को लगातार तीसरी बार यह सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। बता दें की दिल्ली से आई विशेष टीम द्वारा तकरीबन जिले के विभिन्न इलाको में जाकर निजी अस्पतालों का जायजा लिया था। इसमें टॉप परफॉर्मिंग अस्पतालों में शांति मेमोरियल अस्पताल का चयन किया गया। इस अस्पताल में 24 ×7 दिन मरीजो का ईलाज एवं आॅपरेशन किया जाता है। चिकित्सक द्वारा लेप्रोस्कोपिक व अन्य विधि से स्वयं ऑपरेशन किया जाता है। शांति मेमोरियल अस्पताल को Appreciation Certificate मिलने पर जिले के चिकित्सकों, बुद्विजीवियों एवं समाजसेवियों ने सीएमडी डॉ. विकास सिंह को बधाई दी है। बधाई देने वाले में सीएस डॉ. रामप्रीत सिंह, सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अरुण कुमार, पूर्व उपाधीक्षक डॉ. बीके प्रसाद, आईएमए भोजपुर के डॉ. मधुकर प्रकाश, डॉ. बीके शुक्ला, डॉ. राजीव आदि ने बधाई दी है।