Monday, May 13, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpurकुर्सी पर नहीं मिलते अधिकारी: शाहपुर नपं की चौंकाने वाली तस्वीर

कुर्सी पर नहीं मिलते अधिकारी: शाहपुर नपं की चौंकाने वाली तस्वीर

भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत के अधिकारियों की मनमानी के चलते आम जनता परेशान है

Shahpur NP office: भीषण गर्मी में कार्यालय के चक्कर काटने और अधिकारियों की कुर्सी खाली रहने से जहां लोग निराश है। वही तस्वीर में शाहपुर नगर पंचायत में आवारा कुत्तों का राज देखने को मिल रहा है।

  • हाइलाइट :- Shahpur NP office
    • नगर पंचायत शाहपुर की चौंकाने वाली तस्वीर
    • अधिकारियों की कुर्सी खाली रहने से लोग निराश
    • वार्ड पार्षद कमेश्वर कुमार ने कहा यहां किसी की कोई सुनने वाला नहीं है

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत के अधिकारियों की मनमानी के चलते आम जनता परेशान है। नगर पंचायत में कार्य के लिए आने वाले लोगों को कुर्सी पर अधिकारी मिलते ही नहीं । ऐसे में लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है। नगरवासियों के अनुसार उन्हें अपने कार्यों के लिए भीषण गर्मी में अनेक चक्कर काटने पड़ते हैं और उनकी सुनने वाला कोई नहीं हैं।

Election Commission of India
Election Commission of India

अधिकारियों की कुर्सी खाली रहने से लोग निराश

मालूम हो की इन दिनों शाहपुर नगर पंचायत में अधिकारियों की कुर्सी अक्सर खाली पड़ी रहती है। अपने कार्य से आने वाली महिला-पुरुषों को घंटों इंतजार करना पड़ता है या फिर निराश होकर वापस लौटना पड़ता है। ऐसे में नागरिकों को अपने एक-एक कार्य के लिए चक्कर लगाकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत हो रही है चरितार्थ

नगर पंचायत में काम से आने वाले लोगों के अनुसार इन दिनों शाहपुर नगर पंचायत का ऐसा हाल है कि यहां किसी की कोई सुनने वाला नहीं है। शाहपुर में इस समय अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

अधिकारियों के बैठने का समय निश्चित नहीं

नगर के वार्ड 04 के पार्षद कामेश्वर कुमार ने बताया कि शाहपुर में अधिकारियों का बैठने का कोई निश्चित समय नहीं हैं। कुर्सियां खाली रहने के कारण लोग घंटों इंतजार कर वापस लौट जाते हैं। अधिकारियों को चाहिए कि जनता की सुविधा के लिए कोई सिस्टम बनाए ताकि अपने कार्य से आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो।

जब आई तब कुर्सी खाली मिली

शाहपुर नगर निवासी एक गरीब महिला आवास योजना में पैसा को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से मिलने आई थी। इससे पहले भी वह दो बार आ चुकी है। जब भी वह आती है कुर्सी खाली मिलती है तथा जवाब मिलता है कि अधिकारी नहीं है, आएंगे तब आपका काम होगा।

नगर पंचायत शाहपुर की चौंकाने वाली तस्वीर

वही खबरे आपकी की टीम बुधवार को जब इसकी पड़ताल करने शाहपुर नगर पंचायत कार्यालय पहुंची तो सबसे पहले इनका सामना कार्यालय में विचरण करते आवारा कुतों से हुआ। नगर प्रसाशन, जिस पर शहर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का जिम्मा होता है। वहां पर चौंकाने वाली तस्वीर देखने को मिली। विवादों के चलते चर्चा में रहने वाले शाहपुर नगर पंचायत में आवारा कुत्तों का राज देखने को मिला।

नगर पंचायत शाहपुर कार्यालय की तस्वीर में आवारा कुत्तों को घूमते हुए देखा जा सकता है। वहीं नगर में मौजूद कर्मचारी भी इन्हें भगाने की जहमत तक नहीं उठाते हैं। नगर पंचायत में कार्यरत सुशील कुमार, अखिलेश कुमार, विकी कुमार , मंजीत अरोड़ा ,शंकर पासवान,अयोध्या के अलावा अन्य कर्मी व पदाधिकारी अनुपस्थित दिखे ।

पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर, भोजपुर के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!