Monday, March 31, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराविद्या की चोरी नहीं होती- रत्नेश सदा

विद्या की चोरी नहीं होती- रत्नेश सदा

Aryan Residential Public School: आरा शहर के गोढ़ना रोड स्थित आर्यन रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया।

  • हाइलाइट : Aryan Residential Public School
    • कहा: शिष्टाचार और अनुशासन विद्या का आधार होना चाहिए

आरा शहर के गोढ़ना रोड स्थित आर्यन रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा, महापौर इंदू देवी, पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि विद्या की चोरी नहीं होती, शिष्टाचार और अनुशासन विद्या का आधार होना चाहिए। उन्होंने अपने सारगर्भित संबोधन में शिक्षा और अनुशासन के महत्व पर विशेष रुप से प्रकाश डाला।

BK

महापौर इंदु देवी ने कहा कि शिक्षा ही संस्कार की जननी है। इसलिए बच्चों को शिक्षित करें, तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा। तदोपरान्त “शिक्षा के साथ मुस्कान को समर्पित “स्मारिका का विमोचन संयुक्त रुप से अतिथियों के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथियों में शामिल स्कूल के उद्घाटनकर्ता डाॅ. राजेन्द्र पाण्डेय, फाउन्डर एण्ड सीईओ मचान बिरजू प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा किसान मोर्चा राजीव रंजन एवं भाजपा युवा मोर्चा के मृत्युंजय तिवारी की उपस्थिति में देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चला।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

सांस्कृतिक प्रस्तुति के बीच शुभचिंतक अभिभावकगणों, पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के पूर्ववर्ती सेवा प्रदाताओं को प्रतीक चिह्न निदेशक विनोद कुमार राय, विजय कुमार ठाकुर व महेंद्र प्रसाद शर्मा ने देकर सम्मानित किया। सम्मान ग्रहण करने वाले अभिभावकों में शिक्षासेवी विंदेश्वरी सिंह, स्कूल के प्रथम अभिभावक विंदा यादव, सेवा निवृत्त शिक्षक डा.भरत प्रसाद सिंह, नवल तिवारी, अरवल से पधारे प्रिंस कुमार, राज किशोर चौरसिया, प्रधानाचार्य रामानुज कुमार, पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं में अंकित सिंह, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, हर्षिता, कुमारी, कीर्ति कुमारी, प्रिया कुमारी, श्रेया कुमारी, रिषिका कुमारी, सारिका, सलोनी, सुरुचि कुमारी, प्रगति कुमारी, संचिता कुमारी, हनी सिंह, +2 शिक्षिका प्रीति पुतुल, गोल्ड मेडेलिस्ट मेधा माधवी के साथ-साथ कवियित्री सह +2 शिक्षिका नेहा नूपुर प्रमुख थी।

स्कूल के सचेतक अवध कृष्ण शर्मा ने सचेतक शशिभूषण मिश्र को विशेष सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रो.(डाॅ) संजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर अनगढ़ मूर्तिकला, आर्ट एण्ड क्राफ्ट तथा विज्ञान प्रदर्शनी के कार्नर का विधिवत उद्घाटन विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग से पधारीं प्रो.(डाॅ.) किरण कुमारी शर्मा ने किया। छात्र -छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी शहर के प्रख्यात कला निर्देशक रवि ओझा के टीम के निर्देशन में किया था, जिसकी भूरी भूरी प्रसंशा दर्शकों ने करतल ध्वनि से किया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular