Snatching gang Ara: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पशिचमी ओवरब्रिज के समीप मंगलवार को बाइक सवार झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने ई-रिक्शा पर बैठे बुजुर्ग के हाथ से 4 लाख 90 हजार रुपए से भरा थैला छीन लिया।
- हाइलाइट्स: Snatching gang Ara
- ई-रिक्शा पर सवार बुजुर्ग अपने दामाद के संग पैसे की निकासी कर जा रहे थे घर
- नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी ओवरब्रिज पर मंगलवार की दोपहर घटी घटना
आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पशिचमी ओवरब्रिज के समीप मंगलवार को बाइक सवार झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने ई-रिक्शा पर बैठे बुजुर्ग के हाथ से 4 लाख 90 हजार रुपए से भरा थैला छीन लिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। इस संबंध में भुक्तभोगी बुजुर्ग के दमाद द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया है।
सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दिए गए आवेदन में बक्सर जिले के कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव निवासी स्व.ध्रुव नारायण सिंह के पुत्र सुमंत कुमार सिंह ने बताया कि उनका ससुराल उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल है।
पढ़ें : झपट्टा मार गिरोह ने एक लाख सोलह हजार रुपये उड़ाए
वे दो दिन पूर्व अपने ससुराल आए थे। मंगलवार की सुबह वह अपने ससुर लालसाहेब सिंह के साथ नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा स्थित एसबीआई ब्रांच में पैसा निकासी करने गए थे। जहां से उन्होंने 4 लाख 90 हजार रुपए की निकासी की। इसके बाद प्लास्टिक के थैले में रुपये रखकर बैंक से बाहर निकले। तत्पश्चात वे दोनों ई-रिक्शा से जीरो माइल जा रहे थे। वे खुद ई-रिक्शा चालक के दाएं तरफ एवं उनके ससुर बाएं साइड में अपने हाथ में पैसे का प्लास्टिक का थैला लिए बैठे हुए थे।
जैसे ही उन लोगों का ई-रिक्शा कतीरा स्थित पश्चिमी ओवरब्रिज पर पहुंचा। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो झपट्टा मार उनके ससुर के हाथ से रुपये से भरा थैला छीनकर भाग निकले। बदमाशों में एक ने अपने सर पर गमछा बांधा था। जबकि बाइक चला रहा दूरा बदमाश हेलमेट लगाए हुए था। पुलिस की टीम बैंक एवं घटनास्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर झपटा मार गिरोह के सदस्यों को पहचान कर गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।