Tuesday, December 5, 2023
No menu items!
HomeNewsअजगर सहित तीन को पुलिस ने पकड़ा

अजगर सहित तीन को पुलिस ने पकड़ा

Gambling Base in Sritola: शराब का धंधा करने और ऑनलाइन लॉटरी खेलाने में अजगर सहित तीन गिरफ्तार

नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला में तंबू बनाकर खेली जा रही थी लॉटरी 

shahpur ranglal
shahpur ranglal

खबरे आपकी आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला स्थित जुए के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। मौके से लॉटरी के टिकट, चार मोबाइल, बोर्ड, रजिस्टर, कैलकुलेटर और 915 रुपये नगद सहित अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं। वहीं एक धंधेबाज के घर से चार लीटर शराब जब्त की गयी है।

गिरफ्तार धंधेबाजों में श्रीटोला का अजगर पासवान, वहीं का रोहित कुमार और शिवगंज निवासी पिंटू उर्फ विकास  चौधरी शामिल है। अजगर पासवान पूर्व में जेल जा चुका है। सभी श्रीटोला में टेंट लगाकर जुआ और लॉटरी खेलने व खेलवाने का धंधा करते थे।

@khabreapki
@khabreapki

Gambling Base in Sritola: मोबाइल, टिकट, नगदी, बोर्ड और शराब सहित अन्य सामान बरामद

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पेट्रोलिंग में थे। तभी सूचना मिली की जेल से आने के बाद अजगर पासवान टेंट लगाकर जुआ खेलाने और शराब का धंधा कर रहा है। इस आधार पर थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर टेंट से अजगर पासवान सहित तीनों को पकड़ लिया। सभी सामान भी जब्त किये गये। जबकि अन्य भाग निकले। बाद में अजगर पासवान के बहिरो रेल लाइन स्थित निर्माणाधीन घर से चार लीटर देसी शराब बरामद की गयी। इसे लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular