Wednesday, December 6, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारबड़ी बहन से झगड़े के बाद इंटर की छात्रा ने की खुदकुशी

बड़ी बहन से झगड़े के बाद इंटर की छात्रा ने की खुदकुशी

Tanu Kumari commits suicide: भोजपुर जिला के गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव में शनिवार की देर शाम बहन से झगड़े के बाद इंटर की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली।‌ सोने के बहाने उसने घर के कमरे में फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर गड़हनी थानाध्यक्ष राजीव रंजन पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया।

मृत छात्रा पहरपुर गांव की रहने वाली 17 वर्षीया पुत्री तनु कुमारी थी। छात्रा के बड़े भाई अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि उसकी बहन की दिमागी हालत थोड़ी गड़बड़ थी। शनिवार की शाम घर का टीवी बिगड़ गया था। उस पर वह मां से बोली कि वह टीवी बना देगी। उसके लिए 50 रुपया दे देना होगा।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

उसके बाद उसने टीवी बना दिया और मां से 50 रुपये मांगने लगी। उस पर उसकी बड़ी बहन ने कहा कि बार-बार पैसा ही लेगी। तुम्हारे लिए कल ही आम खरीद कर आया था। आम खाओ, पैसा नहीं मिलेगा। इसी बात को लेकर दोनों बहनों के बीच थोड़ी कहासुनी हुई। उसके बाद तनू छत पर जाने लगी। तब बड़ी बहन ने कहा कि छत पर जाकर सो जाओ। उसके बाद वह छत पर गई और कमरे का दरवाजा बंद कर कमरे में लगे लोहे के कुंडी से गले में साड़ी का फंदा बांधकर लटक गई।

कुछ देर बाद उसकी मां छत पर गई तो कमरे का दरवाजा बंद था। उन्होंने दरवाजा खोला, तो देखा कि (Tanu Kumari commits suicide) तनू कुंडी से लटकी हुई है। उसके बाद उन्होंने शोर मचाया, तो वे लोग छत पर गए। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने तीन बहन और एक भाई में छोटी थी। छात्रा के परिवार में मां गीता देवी, बहन जूही, मनीषा और अभिषेक कुमार मिश्रा है।

@khabreapki
@khabreapki
- Advertisment -

Most Popular