Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeरोडरेज को लेकर ट्रैक्टर चालक को मारी गोली

रोडरेज को लेकर ट्रैक्टर चालक को मारी गोली

भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के भदसेरा एवं खेलड़िया गांव के बीच सोमवार की दोपहर हथियारबंद बदमाश ने एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार दी। उसे दाहिने पैर में जांघ पर गोली लगी है।

Tarari thana – Road Rage: भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के भदसेरा एवं खेलड़िया गांव के बीच सोमवार की दोपहर हथियारबंद बदमाश ने एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार दी। उसे दाहिने पैर में जांघ पर गोली लगी है।

  • हाइलाइट :-Tarari thana – Road Rage
    • तरारी थाना क्षेत्र की घटना, ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी
    • जख्मी चालक का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

आरा/तरारी: भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के भदसेरा एवं खेलड़िया गांव के बीच सोमवार की दोपहर हथियारबंद बदमाश ने एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार दी। उसे दाहिने पैर में जांघ पर गोली लगी है। उसे इलाज के तरारी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पाकर तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए। जानकारी के अनुसार जख्मी तरारी थाना क्षेत्र के भदसेरा गांव निवासी बालेश्वर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार है। वह पेशे से ट्रैक्टर चालक है।

इधर, जख्मी ने बताया कि शनिवार की शाम वह ट्रैक्टर लेकर बाजार से गांव लौट रहा था। उसी दौरान उसके पड़ोस का एक युवक अपना चारपहिया वाहन लेकर उसके ट्रैक्टर के सामने आ गया। जिसको लेकर शनिवार की शाम कहासुनी हुई थी। हालांकि बात खत्म हो गई थी। सोमवार की दोपहर जब वह बाइक द्वारा गांव से तरारी स्टेट बैंक में पैसा निकालने के लिए आया था। पैसा निकासी के बाद जब वह वापस गांव लौट रहा था। इसी क्रम में भदसेरा एवं खेलड़िया गांव के बीच उक्त युवक बाइक से उसका पीछा करते हुए वहां आया और उसे चलती बाइक पर गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ने बताया कि उनके बीच दो दिन पूर्व मामूली विवाद हुआ था। उसी को लेकर उसके पट्टीदार के ही एक युवक द्वारा उसे गोली मारी गई है। सूचना पाकर जब पुलिस आरोपित के घर गई, तो वह अपने परिवार के साथ घर में ताला मारकर फरार था। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

वही सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.शैलेन्द्र कुमार ने बताया क एक युवक गोली लगने से जख्मी हालत में तरारी से रेफर आया है। उसके दाहिने जांघ पर गोली लगी थी, जो अंदर फंसी हुई थी। तत्काल इमरजेंसी ओटी में उसका ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। अभी मरीज स्तिथि बिल्कुल स्टेबल है। हालाकि अभी उसे 72 घंटो तक ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular