Teghra Bihiya – Heroin smuggler: भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस ने ग्राम तेघरा में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों को हेरोइन तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
- हाइलाइट :-
- अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- 48 ग्राम हेरोईन, 218 पुड़िया, कट-21 ग्राम, 1 लाख 78 हजार 400 रूपये बरामद
- बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस को मिली उपलब्धि
खबरे आपकी
आरा। भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार की मध्य रात्रि छापेमारी कर हेरोइन तस्करी के मामले में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भारी मात्रा में हीरोइन एवं 178400 रुपये नगद बरामद किया। इसकी जानकारी जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।
उन्होंने बताया की 6 फरवरी की मध्य रात्रि भोजपुर एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ हेरोईन के कारोबारी ग्राम तेघरा थाना-बिहिया में अवैध मादक पदार्थ की खरीद-बिकी कर रहे हैं। सूचना पर एसपी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके नेतृत्व में थानाध्यक्ष, बिहियां थाना, पुअनि रामस्वरूप राम सीएआईटी टीम जगदीशपुर तथा थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम तेघरा में हेरोईन तस्कर (Teghra Bihiya – Heroin smuggler) के घर पर रेड /छापेमारी कर 03 हेरोईन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।उनमें बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद ततवां, उसकी पत्नी कौशल्या देवी एवं भाई वीरेंद्र प्रसाद ततवां है।
पुलिस द्वारा मौके पर उनकी विधिवत् तलाशी ली गई, तो उसके पास से 48 ग्राम एवं 218 पुड़िया हेरोईन तथा कट-21 ग्राम नगद -1,78,400 (एक लाख अस्सी हजार) रूपया बरामद किया गया। इस संबंध में बिहिया थाना में धारा-8 (सी0)/21 (बी) / 29 NDPS एक्ट दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।