Thanks to Bhojpur Police: भोजपुर पुलिस फिलहाल लूटे गये पैसे और आभूषण सहित अन्य सामानों के साथ असली धारकों को उनकी खुशी लौटाने में जुटी है।
- हाइलाइट्स: Thanks to Bhojpur Police
- अपराधियों के पास से बरामद 630 ग्राम सोने के आभूषण को एसपी ने कारीगर को सौंपा
- पुलिस ऑफिस में गुरुवार की दोपहर एसपी द्वारा सौंपा गया आभूषण
- नवादा थाना क्षेत्र के जापानी कृषि फार्म के पास 15 जनवरी की सुबह हुई थी लूट
- 24 घंटे के अंदर पुलिस ने छह लुटेरों को दबोच बरामद कर लिया था आभूषण
आरा: भोजपुर पुलिस फिलहाल लूटे गये पैसे और आभूषण सहित अन्य सामानों के साथ असली धारकों को उनकी खुशी लौटाने में जुटी है। इसी कड़ी क्रम में गुरुवार की दोपहर कारीगर को उनके 630 ग्राम सोने के आभूषण सुपुर्द किया गया। कुछ दिन पूर्व सभी आभूषण को अपराधियों ने लूट लिया गया था। कोर्ट का आदेश मिलने के बाद एसपी राज द्वारा सोना-चांदी कारीगर नागेंद्र कुमार को उनके आभूषण को सौंपा गया, तो उनकी खुशी देखने लायक थी।
लाखों के लूटे आभूषण मिलने से गदगद कारीगर द्वारा एसपी और उनकी पूरी टीम को थैंक्यू बोला। कारीगर द्वारा एसपी और उनकी टीम के अधिकारियों का अंगवस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया गया। एसपी ने बताया कि लूट की घटना के बाद 24 घंटे में आभूषण की बरामदगी कर ली गयी थी। छह अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। कोर्ट का आदेश मिलने के बाद गुरुवार को कारीगर को उनके आभूषण लौटा दिया गया। एसपी की ओर से सभी ज्वेलरी शॉप के मालिक व कारीगर से बड़ी मात्रा में आभूषण ले जाने की स्थिति में पुलिस की मदद लेने की अपील की गयी है।
बता दें कि नवादा थाना क्षेत्र के कश्यप नगर में रहने वाले व मूल रूप से पटना निवासी कारीगर नागेंद्र कुमार 15 जनवरी की सुबह सोने के आभूषण लेकर पटना जा रहे थे। ट्रेन पकड़ने के लिए वे ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तभी जापानी कृषि फार्म के पास बाइक सवार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर उनसे कुल 630 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिया गया था। हालांकि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके पास से लूटे गए सभी आभूषण भी बरामद कर लिए गए थे।