Wednesday, September 27, 2023
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाचोरी करते रंगेहाथ दो चोर गिरफ्तार

चोरी करते रंगेहाथ दो चोर गिरफ्तार

Theft in Raja Bazar Bihiya:राजा बाजार बिहिया शिवपुरी मार्केट के एक दुकान में घुसकर कर रहे थे चोरी

  • थोक अंडा सह पटाखा दुकान में चोरी
  • पुलिस ने पकड़े गये चोरों को भेजा जेल

खबरे आपकी आरा/बिहिया/जितेंद्र कुमार: बिहिया थाना क्षेत्र के नगर स्थित राजा बाजार के शिवपुरी मार्केट में एक थोक अंडा सह पटाखा दुकान में सोमवार की रात्रि में चोरी करते दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये युवकों में बिहिया नगर के वार्ड नंबर 6 निवासी पप्पु हासमी के पुत्र व नगर के साहेब टोला निवासी सुदामा डोम के पुत्र उज्जैन डोम शामिल हैं। मामले को लेकर दुकानदार सलामुद्दीन अंसारी के पुत्र सेराज अंसारी उर्फ सोनू राज के द्वारा उक्त दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

DM – jansamvad program: शाहपुर प्रखंड के सरना पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा सरकार के निर्देशानुसार जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता के समस्याओं व उनके सवालों से रूबरू हुए भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार।
DM – jansamvad program: शाहपुर प्रखंड के सरना पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा सरकार के निर्देशानुसार जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता के समस्याओं व उनके सवालों से रूबरू हुए भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार।
शाहपुर पैक्स ने बदली किसानों की किस्मत
शाहपुर पैक्स ने बदली किसानों की किस्मत

Theft in Raja Bazar Bihiya: दीवाल में सेंध लगाकर चोरी

Theft in Raja Bazar Bihiya

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग एक बजे दो चोर दुकान के पीछे दीवाल में सेंध लगाकर अंदर घुस गये। इस दौरान खटपट सुनकर स्थानीय लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। सूचना पाकर दुकानदार ने गश्त लगा रही पुलिस की 112 नंबर की पुलिस टीम को फोन किया। पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही एक चोर मौके से भाग निकला जबकि दुकान में घुसे दूसरे चोर को पुलिस ने शटर उठाकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने थोड़ी हीं दूरी पर मौजूद भाग रहे एक अन्य चोर को गिरफ्तार कर लिया। दुकानदार के अनुसार चोरों ने लगभग 1700 रूपया नकद, चार ट्रे अंडा व कुछ पटाखे चोरी कर लिये हैं। पुलिस ने पकड़े गये चोरों को जेल भेज दिया है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -

Most Popular