Tiwari Gang – Arrah:आरा नवादा थाने की पुलिस ने बुधवार को घटना को अंजाम देने से पूर्व झपट्टा मार छिनतई करने वाले बेगूसराय के एक गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
- हाइलाइट्स: Tiwari Gang – Arrah
- छिनतई करने वाले बेगूसराय के गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार
- पुलिस की सक्रियता से छिनतई की बड़ी घटना टली:
- नवादा थाना क्षेत्र के शहीद भवन चौक के पास बुधवार को पकड़े गए तीनों
- छिनतई की घटना को अंजाम देने की फिराक में बैंकों के आसपास रेकी कर रहे थे तीनों
- गिरोह के अन्य अपराधियों और घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए पुलिस कर रही पूछताछ
- नवादा जिले के लूट और छिनतई के तीन कांडों में वांछित थे तीनों अपराधी
आरा: नवादा थाने की पुलिस ने बुधवार को घटना को अंजाम देने से पूर्व झपट्टा मार छिनतई करने वाले बेगूसराय के एक गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राज के निर्देश पर तीनों को नवादा थाना क्षेत्र के शहीद भवन चौक के समीप से पकड़ा गया। इनमें पटना वीरचंद पटेल पथ निवासी रितिक मिश्रा, दीपक मिश्रा एवं बाढ़ निवासी विभीषण प्रसाद शामिल हैं।
तीनों अपराधी बेगूसराय के कुख्यात तिवारी गिरोह के सदस्य हैं और नवादा जिले में छिनतई एवं लूट की घटनाओं में वांछित थे। इनकी गिरफ्तारी से छिनतई और लूट की एक बड़ी घटना होने से बच गयी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद तीनों को नवादा जिले की पुलिस को सौंप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि एसपी राज को सूचना मिली कि तीन अपराधी लूट की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आरा पहुंचे हैं। तीनों द्वारा शहर के नवादा इलाके के बैंकों और बड़ी नगदी की लेने देने करने वालों की रेकी की जा रही हैं। उस पर एसपी चौकन्ना हो गये और तत्काल सभी थानों एवं बैंकों को अलर्ट कर दिया गया।
बैंक प्रबंधन को बड़ी नगदी की लेने-देने करने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने का निर्देश दिया गया। साथ ही पुलिस की ओर से शहर में चेकिंग भी तेज कर दी गई। उसी क्रम में शहीद भवन के पास तीनों को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।