Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeसरेराह चौकीदार से ढाई लाख रुपए की छिनतई

सरेराह चौकीदार से ढाई लाख रुपए की छिनतई

सरेराह चौकीदार से ढाई लाख रुपए की छिनतई
कतीरा स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर जा रहा था घर
शहर के सर्किट हाउस के समीप सोमवार की दोपहर घटी घटना
आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के समीप सोमवार की दोपहर झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने चौकीदार से ढाई लाख रुपए की छिनतई कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्य मौके से भाग निकले। सरेराह हुई छिनतई की इस वारदात से इलाके में सनसनी मच गई। जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमरपुर मठिया निवासी मधुसूदन पांडेय है। वह अमरपुर का चौकीदार है। बताया जाता है कि उसने कुछ जमीन खरीदा था। जिसको लेकर सोमवार की दोपहर उसने आरा के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा स्थित स्टेट बैंक से ढाई लाख रुपए की निकासी किया। इसके बाद वह पैसा लेकर पैदल ही घर जा रहा था। इसी दरमियान सर्किट हाउस के समीप अपाची बाइक पर सवार दो की संख्या में झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने रुपए से भरा पोटली छीन लिया। जब तक भुक्तभोगी हो-हल्ला करते, तबतक छिनतई गिरोह के सदस्य भाग निकले। इस संबंध में भुक्तभोगी द्वारा नवादा थाना में एक लिखित आवेदन एफआईआर दर्ज करने के लिए दिया गया है। नवादा थाना इंचार्ज अविनाश कुमार ने बताया कि इस मामले में भुक्तभोगी के लिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित करके गिरोह के सदस्यों को पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular