Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा में प्रदर्शन के दौरान छात्रा की लाठी से पिटाई मामले में...

आरा में प्रदर्शन के दौरान छात्रा की लाठी से पिटाई मामले में थानाध्यक्ष लाइन क्लोज

Udwantnagar SHO Line Close: आरा में प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी छात्रा की लाठी-डंडे से पिटाई करते वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने लिया एक्शन।

  • हाइलाइट :-
    • भोजपुर एसपी ने उदवंतनगर थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से किया लाइन क्लोज
    • विभागीय कार्रवाई के लिए शाहाबाद डीआइजी नवीन चन्द्र के पास भेजी अनुशंसा

Udwantnagar SHO Line Close आरा: भोजपुर जिला के उदवंतनगर थाना अंतर्गत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित सीनेट की बैठक के दौरान छात्र संगठनों के द्वारा किए गए प्रदर्शन तथा प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी छात्रा की लाठी-डंडे से पिटाई करते वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने उदवंतनगर थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए शाहाबाद डीआइजी नवीन चन्द्र के पास अनुशंसा भेजी गई है। आगे डीआइजी के स्तर से कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, वहां पर अभी किसी नए थानाध्यक्ष की तैनाती नहीं की गई है।

रविवार को खुद भोजपुर एसपी श्री यादव ने थानाध्यक्ष को लाइन क्लोज किए जाने की पुष्टि की है। एसपी के अनुसार दिनांक 23 दिसंबर 2023 को उदवंतनगर थाना अंतर्गत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित सीनेट की बैठक के दौरान छात्र संगठनों के द्वारा किए गए प्रदर्शन तथा प्रदर्शन के दौरान गेट तोड़कर घुसने के दौरान पुलिस के द्वारा हल्के बल प्रयोग किए जाने के क्रम में एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें थाना अध्यक्ष उदवंतनगर के द्वारा डंडे से एक प्रदर्शनकारी लड़की के ऊपर डंडा चलाने का मामला आया है।

उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोजपुर ने थाना अध्यक्ष उदवंतनगर को थाना अध्यक्ष पद से हटाते हुए विभाग की कार्रवाई हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शाहाबाद रेंज को प्रतिवेदन समर्पित कर दिया है। इस मामले की अन्य बिंदुओं पर जांच वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा कराई जा रही है । फिलहाल थाना अध्यक्ष उदवंतनगर की असंवेदनशीलता को लेकर उन पर कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।

मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं छात्रों ने किया था घेराव

बता दें कि शनिवार को जीरो माइल स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें भाग लेने के लिए सूबे के राज्यपाल भी आए हुए थे। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर घेराव किया गया था। जिसके बाद पुलिस से नोंकझोंक हो गई थी। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

- Advertisment -

Most Popular