Saturday, September 14, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरमीरगंज आरा खानकाह फ़रीदिया में 12 अगस्त से रहमतुल्ला अलैह का 119वां...

मीरगंज आरा खानकाह फ़रीदिया में 12 अगस्त से रहमतुल्ला अलैह का 119वां दो दिवसीय उर्स

Urs at Mirganj Ara Khanqah Faridiya: सुल्तानुल माशयख हाफिज शाह मोहम्मद फरीदुद्दीन आरवि रहमतुल्ला अलैह का 119वां दो दिवसीय उर्स, पीरे तरीकत हजरत अल्लामा अलहाज अब्दुस सलाम साहब फरीदी की सरपरस्ती में खानकाह फ़रीदिया मीरगंज आरा में 12 एवं 13 अगस्त को होगा।

बारह (12) अगस्त शनिवार को बाद नमाज असर परचम कुशाई, बाद नमाज मगरिब महफिले मिलाद, बाद नमाज ऐशा नातो मनकवत व ऑलमाय इकराम द्वारा तकरीर, चादरपोशी लगभग 12 बजे रात में होगा, 13 अगस्त दिन रविवार को 6 बजे सुबह भलुहीपुर मजार पर चादर पोशी, 7 बजे सुबह कुरआन खानी खानकाह फ़रीदिया में, नातो मनकबत व तकारीर ऑलमाय इकराम द्वारा, कूल -दुआ लगभग 1 बजे दिन में होगा।

उर्स के मौके पर बिहार, बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत देश के कोने- कोने से हजारों की संख्या में मुरीदीन व अकीदत मंदो के अलावा ऑलमाय इकराम मशआऐख ऐजाम अपनी अकीदत का नजराना पेश करने के लिए हाजिरी देंगे।

Urs at Mirganj Ara Khanqah Faridiya: खानकाह फ़रीदिया के नाजीमें नसरू ऐशआअत हाफिज व मो जावेद अख्तर फरीदी ने बताया कि प्रोग्राम की सारी तैयारियां हो चुकी है। उर्स के मौका पर औरतों को आना सख्त मना है।

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular