War Memorial Ara: बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री को अंगवस्त्र और वार मेमोरियल का एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
- हाइलाइट : War Memorial Ara
- एनटीपीसी के सौजन्य से वार मेमोरियल में लगाया गया 10 लाइट
ARA: वार मेमोरियल आरा में लाइट का उद्घाटन शुक्रवार को पूर्व केन्द्रीय उर्जा मंत्री सह पूर्व सांसद आरके सिंह द्वारा किया गया। वार मेमोरियल का उद्घाटन पिछले साल ही हो गया था, लेकिन अभी तक उसमें लाइट का प्रबंध नहीं था। आज वार मेमोरियल में 10 लाइट का प्रबंध किया गया है।
यह लाइट एनटीपीसी के सौजन्य से प्राप्त हुआ है और इसका कनेक्शन नगर निगम द्वारा किया गया है। शुक्रवार की शाम पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह पूर्व आरा सांसद आरके सिंह वार मेमोरियल पहूंचे। उन्होंने वार मेमोरियल पर फूल, माला और बुके चढ़ाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह ने उनको अंगवस्त्र दिया और वार मेमोरियल का एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाई बरमेश्वर ने भी फुल माला चढ़कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर कन्हैया सिंह, सूबेदार मेजर शंकर शर्मा, शंकर भगवान सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के ऑफिसर, जेसीओ, स्टाफ एवं बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।