Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeकरियरशिक्षास्कूल, काॅलेज व कोचिंग ने पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर...

स्कूल, काॅलेज व कोचिंग ने पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रही महिला

Arrah Breaking News in Hindi:स्कूल, काॅलेज व कोचिंग ने पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रही महिला पुलिस
Arrah Breaking News in Hindi आरा। शहर के स्कूल, काॅलेज व कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सोमवार को भी महिला थाना पुलिस मुसृतैद रही। एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में महिला पुलिस की टीम ने शहर के केजी रोड, गर्ल्स स्कूल, नवादा थाना रोड, स्टेशन रोड सहित कई इलाकों में घूम-घूम कर जाएजा लिया।

इस दौरान महिला थाना इंचार्ज नीतू प्रिया ने कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं को अपना नंबर दिया था। ताकि वे परेशानी में होने पर कॉल कर सके। इस दौरान महिला थाना इंचार्ज कुछ कोचिंग संस्थानों में भी गई। उन्होंने संस्थान में सीसीटीवी चल रहे है कि नहीं, छात्र-छात्राओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है कि नहीं?

Republic Day
Republic Day

इसको लेकर महिला थाना इंचार्ज ने कुछ कोचिंग संचालक को को दिशा निर्देश दिया। इस दरमियान चौक-चौराहो पर बेवजह खड़े शोहदो की भी महिला थाना इंचार्ज ने क्लास लगाई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular