Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाकोचिंग की छात्राओं की सुरक्षा को महिला पुलिस करेंगी गश्त

कोचिंग की छात्राओं की सुरक्षा को महिला पुलिस करेंगी गश्त

कोचिंग की छात्राओं की सुरक्षा को महिला पुलिस करेंगी गश्त
कोचिंग की छात्राओ की सुरक्षा को लेकर पहल: अपना नंबर देती महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया
आरा। शहर के जिन इलाकों के कोचिंग संस्थानों में लड़के और लड़कियां साथ पढ़ते हैं। वहां सुरक्षा का बेहतर माहौल हो। इसके लिए महिला थाना पुलिस को टास्क दिया गया है। महिला थाना की पुलिस कोचिंग संस्थानों के पास गश्ती करेगी। साथ ही महिला थाना पुलिस लड़कियों को अपना नंबर भी उपलब्ध कराएंगी। ताकि वे किसी भी परिस्थिति में सूचना दे सके। इस क्रम में महिला थाना इंचार्ज नीतू प्रिया शनिवार को केजी रोड स्थित कोचिंग स्थानों के पास मुस्तैद दिखी। उन्होंने कोचिंग संस्थानों में छुट्टी के वक्त छात्राओं से बात की और उन्हें अपना मोबाइल नंबर दिया। इसके अलावा कोचिंग संस्थानों के पास आसपास चाय और अन्य दुकानों पर खड़ा रहने वाले शोहदों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। एसपी ने कोचिंग संचालकों से कुछ समय के अंतराल पर ओरियंटेशन क्लास बुलाने को कहा है। उसमें बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहेंगे और उन्हें उनके बच्चे के प्रोग्रेस की जानकारी दी जाएगी

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!