Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यसैकड़ो की संख्या में मरीजों को दिया गया नि:शुल्क परामर्श

सैकड़ो की संख्या में मरीजों को दिया गया नि:शुल्क परामर्श

इस दौरान कमर दर्द, कूल्हे में दर्द, गर्दन दर्द, कंधे का दर्द, एड़ी में सूजन व दर्द, शरीर में लकवा, घुटने का दर्द, खेल संबंधित मांसपेशियों में चोट, फ्रैक्चर व सर्जरी के बाद अकड़न का इलाज, हाथ व पैरों में झनझनाहट एवं सुन्नपन वाले मरीजो ने निःशुल्क परामर्श लिया।

World Physiotherapy Day: आरा शहर के विष्णु नगर जेड चौक के समीप रविवार को एडवांस फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया।

  • हाइलाइट : World Physiotherapy Day
    • फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. दिव्य प्रकाश ने मरीजों को परामर्श देकर किया ईलाज
    • विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ नि:शुल्क परामर्श शिविर

आरा शहर के विष्णु नगर जेड चौक के समीप रविवार को एडवांस फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। सैकड़ो की संख्या में मरीजों ने नि:शुल्क के परामर्श लेने के बाद अपना-अपना इलाज करवाया।

फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. दिव्य प्रकाश ने बताया कि विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर आज मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श देकर इलाज किया गया। निःशुल्क परामर्श एवं ईलाज का कार्यक्रम सुबह 7 से 11 बजे तक चला। इस दौरान कमर दर्द, कूल्हे में दर्द, गर्दन दर्द, कंधे का दर्द, एड़ी में सूजन व दर्द, शरीर में लकवा, घुटने का दर्द, खेल संबंधित मांसपेशियों में चोट, फ्रैक्चर व सर्जरी के बाद अकड़न का इलाज, हाथ व पैरों में झनझनाहट एवं सुन्नपन वाले मरीजो ने निःशुल्क परामर्श लिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

डॉ. दिव्य प्रकाश ने बताया कि यह दवा रहित इलाज है। यहां दर्द से जुड़े एवं लकवा के मरीजों का इलाज हुआ। नि:शुल्क परामर्श लेने के बाद मरीजों में काफी खुशी देखने को मिली उन्होंने बताया कि आगे भी मरीज के हितार्थ इस तरह के नि:शुल्क परामर्श शिविर लगाए जाएंगे। शिविर को सफल बनाने में विनय कुमार सिंह, कांति सिंह, सत्य प्रकाश, खुशबू, पूजा कुमारी, दक्ष और क्लिनिक स्टाफ आभा, सूरज, रेशमा, आनंद, सांगीता आदि का सराहनीय योगदान रहा।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular