Sunday, March 16, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeसीसीटीवी फुटेज व मोबाइल के जरिये लुटेरों तक पहुंचने में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल के जरिये लुटेरों तक पहुंचने में जुटी पुलिस

Yadavpur CSP operator Loot: आरा-सरैंया रोड पर यादवपुर समीप गुरुवार की शाम हुई थी लूट

अपराधियों की गिरफ़्तारी धरपकड़ को चल रही छापेमारी

aman
ranjna
previous arrow
next arrow

एक लाख रुपये, दो मोबाइल और सोने की चेन लूट ले गये थे अपराधी

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव के समीप सीएसपी संचालक लूटकांड में पुलिस की तफ्तीश तेज हो गयी। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के जरिये पुलिस लुटेरों तक पहुंचने में जुटी है। इसके लिये पुलिस सरैंया से लेकर घटनास्थल तक लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। मोबाइल डाटा डंप तैयार किया गया है। उस आधार पर भी लुटेरों की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। हालांकि अबतक इस मामले में पुलिस को कोई खास क्लू नहीं हाथ लगा है।

medico
sk
RN

Yadavpur CSP operator Loot: चार अपराधियों के खिलाफ लूट की प्राथमिकी

इधर, लूट की घटना को लेकर सीएसपी संचालक गौतम कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उसमें बाइक सवार चार अपराधियों को आरोपित किया गया है। उसमें हथियार के बल पर एक लाख रुपये, दो मोबाइल और सोने की एक चेन लूटे जाने का आरोप लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर चंदवा में रहने वाले गौतम कुमार की सरैंया में एसबीआई की सीएसपी है। गुरुवार की देर शाम वह सीएसपी बंद कर बाइक से सरैंया से आरा लौट रहे थे। तभी आरा-सरैयां रोड पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर उनके साथ लूटपाट की।
उसके बाद से एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर पुलिस लुटेरों की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है।

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular