Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसड़क हादसे में युवा अनाज व्यवसायी की मौत, घर में कोहराम

सड़क हादसे में युवा अनाज व्यवसायी की मौत, घर में कोहराम

सड़क हादसे में युवा अनाज व्यवसायी की मौत, घर में कोहराम
उदवंतनगर थाने के तेतरिया मोड़ के समीप मंगलवार की शाम की घटना
सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन ने व्यवसायी को रौंद डाला
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम
फोटो-(मृतक का फाइल फोटो और रोते-बिलखते परिजनों को फोटो)
आरा। आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ ब्रह्मबाबा के समीप मंगलवार की शाम सड़क हादसे में एक अनाज व्यवसायी की मौत हो गयी। सड़क पार कर रहे व्यवसायी को किसी वाहन ने रौंद दिया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक पवना गांव निवासी श्रीराम साह का 40 वर्षीय पुत्र विष्णु शंकर प्रसाद थे। वह पवना बाजार पर गेहूं-चावल की खरीद बिक्री करते थे। उनके भाई ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वह अक्सर तेतरिया मोड़ स्थित एक व्यापारी के पास गेंहू-चावल देने आते थे। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर वह गेहूं-चावल लेकर तेतरियां मोड़ आ रहे थे।‌ वहां बस से उतरने के बाद सड़क पार कर रहे थे। तभी किसी वाहन ने उनको रौंद दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक अपने पांच भाई व पांच बहन में तीसरे स्थान पर था। उनके परिवार में पत्नी सोनी देवी, पुत्र रोशन कुमार, गोलू कुमार, पुत्री राखी कुमारी एवं रागिनी कुमारी है। उनकी मां उमा देवी की मृत्यु वर्ष 2011 में ठंड लगने के कारण हो गई थी। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी सोनी देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!