Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानगरीब मजदूरों की सेवा ही मजदूर दिवस के मायने-हीरालाल ओझा

गरीब मजदूरों की सेवा ही मजदूर दिवस के मायने-हीरालाल ओझा

Hiralal-ojha-rjd
राजद नेता हीरालाल ओझा

राजद नेता ने निराहार रहकर गरीबो के बीच राहत सामग्री बांटी

खबरें आपकी,आरा।शाहपुर। मजदूर दिवस के अवसर पर क्षेत्र के वरीय राजद नेता हीरालाल ओझा के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओ द्वारा सेमारियां गांव में निराहार रहकर जरूरत मंद लोगो के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के दलित बसावटों में जाकर गरीबो के बीच खाद्यान व जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही फल भी वितरित की गई। इस दौरान एक दूसरे के बीच व्यक्तिगत शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा गया।

Hiralal-ojha
राजद नेता ने निराहार रहकर गरीबो के बीच राहत सामग्री बांटी

साथ ही हीरालाल ओझा ने लोगो से अपील किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से दूर रहने के लिए व्यक्तिगत शारीरिक दूरी जरूर रखे। वही गांव के लोगो को स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया गया। वितरण के दौरान सत्येंद्र यादव, बब्लू ओझा, राम आशीष पासवान, संभु यादव, दीपक राम, नीकु ओझा, मनीष ओझा उपस्थित रहे।

मीडियाकर्मी मिथिलेश मिश्रा ने दिया मानवता का परिचय, डोनेट किया ब्लड

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular