जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 18, एक हुआ ठीक
आरा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोवीड-19) भोजपुर में लगातार अपना पांव पसार रहा है। शनिवार को भोजपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही भोजपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हो गई है। हालांकि इसमें एक ठीक हो गया है। तीनो संक्रमित महिलाएं हैं। इनमें एक आरा के हनुमान टोला, दूसरी कोइलवर के सकड्डी तथा तीसरी आरा की रहने वाली है।
कारनामेपुर बाजार के आसपास के क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया, पूरा इलाका सील
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोवीड-19) भोजपुर में लगातार अपना पांव पसार रहा है। विदित रहे कि शुक्रवार की शाम भोजपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे।जिनमे सदर अस्पताल की महिला जीएनएम के संपर्क में आने से एक महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थी। जो आरा ब्लॉक के बगल वाली गली की रहने वाली बताई गई थी। इसके अलावे बिहिया एवं जगदीशपुर में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। इसमें बिहिया निवासी 15 माह का बच्चा भी शामिल है। वही जगदीशपुर का कोरोना संक्रमित व्यक्ति भागकर शाहपुर प्रखंड अंतर्गत कारनामेपुर चला गया था जिसके कारण कारनामेपुर पुर बाजार सहित आस-पास के इलाकों को सील करना पड़ा है
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ नई गाइडलाइन भी जारी की