Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआरा से बडी खबरः सरेशाम युवक को मारी गोली

आरा से बडी खबरः सरेशाम युवक को मारी गोली

Ara-Youth-shot-dead-police-engaged-in-investigation

जख्मी युवक वार्ड नंबर-26 की पार्षद का भतीजा

जख्मी को इलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल

Youth-shot-dead-police-engaged-in-investigation

टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल की घटना

घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं, पुलिस छानबीन में जुटी

रिपोर्टः मो. वसीम

आरा। राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच आरा शहर से एक बड़ी खबर आ रही है। रविवार की शाम टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल चेता मंदिर के समीप हथियारबंद लोगों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी हुई है। जख्मी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जख्मी वार्ड नंबर-26 की पार्षद का भतीजा बताया जा रहा है। घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार घायल टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी मो. इस्लाम उर्फ टेनी का पुत्र मो. तालिब है। सूचना पाकर टाउन थाना इंचार्ज जन्मेजय राय घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं। बताया जाता है कि अबरपुल पर सब्जी बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। वह विवाद सुलझाने के लिए गया था। तभी उसे गोली मार दी गयी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Youth-shot-dead-in-ara-police-engaged-in-investigation

किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने और न ही आने की दी गयी है अनुमति

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular