Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeकरियरआरा में दसवीं पास छात्राओं ने जमकर किया हंगामा

आरा में दसवीं पास छात्राओं ने जमकर किया हंगामा

Arrah Girls-दसवीं की छात्राओं ने टीसी, लिविंग सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को ले किया हंगामा, तोड़फोड़

लगातार चार दिनों से स्कूल के चक्कर लगाने के बावजूद नहीं मिला टीसी एवं सर्टिफिकेट

शहर के बाबू बाजार स्थित डॉ. नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय का मामला

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

खबरे आपकी आरा शहर के बाबू बाजार स्थित डॉक्टर नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय में टीसी, लिविंग सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को लेकर दसवीं पास छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान छात्राओं ने टेबल, कुर्सी, बेंच व विद्यालय में लगे फूल के गमले को तोड़ दिया। घटना को लेकर पूरे विद्यायल में अफरा-तफरी का आलम रहा।

Arrah Girls घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के सभी कॉलेजो में इंटर के एडमिशन को लेकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने का मंगलवार को अंतिम तिथि निर्धारित है। जिसको लेकर छात्राओं ने चार दिनों से डॉक्टर नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय में अपना एडमिट कार्ड जमा किया था। उन्हें लगातार चार दिनों से विद्यालय बुलाया जा रहा था। लेकिन उन्हें टीसी, लिविंग सर्टिफिकेट व मार्कशीट वितरण नहीं किया जा रहा था। जिसको लेकर सोमवार की शाम छात्राओं का गुस्सा भड़क उठा।जिसके बाद छात्राओं ने स्कूल कैंपस में जमकर हंगामा किया।

पढ़े- घूसखोर सीडीपीओ को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया

हंगामे के दौरान छात्राओं ने स्कूल के टेबल, कुर्सी, बेंच एवं कैंपस में लगे फूल के गमले को भी तोड़फोड़ किया। दूसरी ओर सुबह 10 बजे से भारी संख्या में छात्राएं कतार में लगी रही और अपने टीसी, लिविंग सर्टिफिकेट व मार्कशीट का मिलने का इंतजार करती रही। छात्राओं का कहना है की दौरान भूख प्यास व गर्मी के कारण कई छात्राएं गश खाकर गिर पड़ी।जिन्हें उनके साथ रही छात्राओं एवं परिजनों द्वारा मुंह पर पानी मारकर उन्हें होश में लाया गया।

Arrah Girls इधर, हंगामे और तोडफोड़ की सूचना मिलते ही टाउन थाना पेट्रोलिंग पुलिस विद्यालय पहुंची। जिसके बाद हंगामे पर नियंत्रण किया गया। इधर, बिंदटोली निवासी छात्रा मौसम कुमारी ने बताया कि 4 दिनों से लड़कियां यहां अपने डॉक्यूमेंट को लेकर आ रही हैं। लेकिन विद्यालय के द्वारा उन्हें डाक्यूमेंट्स नहीं दिया जा रहा है। रविवार को राखी त्योहार होने के बावजूद भी सभी लड़कियां विद्यालय आई थी। लेकिन हमें डॉक्यूमेंट नहीं मिल पाया। पढ़े- क्यों कहते है नितीश कुमार को देश के ‘एक्सपेरिमेंटल लीडर’एक नजर इधर भी

सोमवार सुबह 10 बजे से हमे बुलाया गया है और रात के करीब 8 बज गये है। इसके बाद अभी भी हमें डाक्यूमेंट्स नहीं दिया गया है। डॉक्यूमेंट अगर नहीं मिला तो हमारा साल बर्बाद हो जाएगा। क्योंकि 24 तारीख को ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट तिथि है। वही दू सखुआ गांव निवासी दूसरी छात्रा अंशु कुमारी ने बताया कि दो-तीन दिन से हम लोग विद्यालय का चक्कर लगा रहे है। तीन दिनों से हम सभी छात्राओं ने अपना एडमिट कार्ड जमा किया है। और आज सुबह से 10 बजे से कतार में लगे है। लेकिन रात के करीब 8 बज गए हैं फिर भी हम लोगों को डॉक्यूमेंट नहीं मिला। जिसके कारण निराश होकर हमें अब घर जाना पड़ रहा है।

Arrah Girls
आरा में छात्राओं का हंगामा

वही डॉक्टर नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय की प्रधानाचार्य उमा कुमारी ने बताया कि सभी छात्राओं का कहना है कि हमारी एडमिशन की लास्ट तिथि 24 अगस्त को है और विद्यालय में 700 लड़कियां हैं। मैनुअली उन्हें 1 दिन में टीसी देना संभव नहीं है। हमारे पास सभी बच्चियों का एडमिट कार्ड जमा है और अगर सभी बच्चियां एवं उनके परिजन हमें सहयोग करेंगे तो सभी को शांतिपूर्ण और सही ढंग से उनके डॉक्यूमेंट उनको मिल जाएंगे। लेकिन सभी छात्राएं एक साथ आज ही टीसी की मांग कर रहे हैं और विद्यालय में स्टाफ की भी कमी है, जिसके कारण संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी कॉलेजों के एडमिशन की तिथि एक ही होने के कारण मुश्किल हो रही है।जिसके कारण छात्राओं को उनको एक साथ डॉक्यूमेंट देना संभव नहीं है।

पढ़े- कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला बरामद, प्रेमी हिरासत में

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular