Monday, July 14, 2025
No menu items!
Homeकरियरबीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी : टॉप-5 में है 4 लड़कियां

बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी : टॉप-5 में है 4 लड़कियां

BPSC 67th final result: बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट आयोग ने जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 799 उम्मीदवार सफल हुए हैं। बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में पटना के बाढ़ के रहनेवाले अमन आनंद ने टॉप किया है।

करीब डेढ़ साल पहले मई 2022 में इसी परीक्षा के पीटी का पेपर लीक हो गया था। आयोग ने उस दिन ही एग्जाम कैंसिल कर दिया था। आज इस परीक्षा का रिजल्ट में टॉप-5 में 4 लड़कियां हैं। निकिता कुमारी दूसरे और अंकिता चौधरी तीसरे, अपेक्षा मोदी चौथे और सोनल सिंह पांचवें स्थान पर रहीं ।

वहीं, बिहार पुलिस सर्विस (डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) में खालिद हयात टॉप किया है। इसके अलावे दूसरे स्थान ऋषभ आनंद और तीसरे स्थान पर तरुण कुमार पांडेय हैं।

BPSC 67th final result: आंगनबाड़ी सेविका की बेटी बनी सहायक आयुक्त सेल टैक्स

भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के सेमरिया गांव के आंगनबाड़ी सेविका राजमणी देवी की बेटी सौम्या पांडे ने बीपीएससी परीक्षा में उतीर्ण कर जिले व प्रखंड के नाम रौशन किया। सौम्या अपने अधिवक्ता मामा अशोक ओझा के सानिध्य में पली बढ़ी। सौम्या पांडे का रैंक 114 हैं और उन्हें सहायक आयुक्त सेल टैक्स के पद पर चयनित हुआ है।

फिलहाल सौम्या बीटेक करने के बाद दिल्ली के एक कालेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत है। सौम्या पांडे के इस उपलब्धि पर परिवार व गांव वालों काफी गौरवांवित हैं। वही बिहिया प्रखंड के मझौली गांव की ज्योति कुमारी पिता हृदयानंद प्रवीण ने पहले प्रयास में ही बीपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी। ज्योति का चयन ग्रामीण विकास अधिकारी के पद पर हुआ है।

भोजपुर जिले के सहार के पेरहाप गांव निवासी अमित कुमार राय ने 67 वीं बीपीएससी 85 वा रैंकिंग लाकर जेल सुपर्टेनडेंट के पद पर सफलता प्राप्त किया है। वही पीरो निवासी किराना व्यवसायी बाबूधन प्रसाद की बेटी सुजाता कुमारी का 863 वीं रैंक है। इनका बीपीआरओ के पद के लिए चयन हुआ है। पिरो की रहने वाली जेबा अर्शी की 66 रैंक है । अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular