- भोजपुर पुलिस को नए गद्दे पर शक हुआ
- गद्दा फाड़ कर निकाले 8 लाख रुपए कैश
Bihar Police recovered the money: गुजरात के एक कपड़ा कारोबारी के दुकान से चोरी गए लाखों रुपए का तार बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर अनुमंडल के धनगाई थाना क्षेत्र के दलिपपुर गांव निवासी सत्येंद्र नारायण सिंह के बेटे बिट्टू कुमार से जुड़ा गया। आरोपी बिट्टू गुजरात के कपड़ा कारोबारी के दुकान पर काम करता था। आरोपी के घर से गद्दा फाड़ कर 8 लाख रुपए कैश जब्त किए गये हैं। आरोपी का पिता नोटों के बिस्तर पर आराम फरमा रहा था।
दरअसल, गुजरात में 36 लाख (36 lakh stolen in Gujarat) की चोरी हुई थी, जिसके तार बिहार से जुड़े थे। जांच करते हुए भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम आरोपी के घर तक पहुंची। टीम सारा घर खंगालती रही, और आरोपी नए गद्दे पर आराम फरमाते रहे। काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।
Bihar Police recovered the money: अचानक पुलिस को नए गद्दे पर शक हुआ। फिर क्या था पुलिस ने गद्दे की सिलाई हटानी शुरू की तो अंदर से नोटों के बंडल निकलने लगे। गद्दे से पांच–पांच सौ रुपए के कुल 7 लाख 94 हजार रुपए बरामद हुए। आरोपी बिट्टू के पिता की निशानदेही पर चोरी के मोबाइल के साथ दलिपपुर गांव निवासी मृत्युंजय चौधरी को धर दबोचा गया।
भोजपुर पुलिस ने बरामद रुपए के साथ गिरफ्तार आरोपी बिट्टू के पिता सत्येंद्र नारायण सिंह और मृत्युंजय चौधरी को गुजरात पुलिस को सौंप दिया।