Monday, July 14, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरCharpokhariभाई से झगड़ा के बाद बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी का किया...

भाई से झगड़ा के बाद बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी का किया असफल प्रयास

चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव में सोमवार के शाम का मामला

Semraon village: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव में छोटे भाई से झगड़ा के बाद बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी का असफल प्रयास किया।

  • हाइलाइट्स: Semraon village
    • चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव में सोमवार के शाम का मामला

आरा,बिहार: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव में छोटे भाई से झगड़ा के बाद बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी का असफल प्रयास किया। इससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार उक्त किशोरी चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव निवासी मो. निजामुद्दीन की 15 वर्षीया पुत्री नाजिया खातून है।

इधर, उक्त किशोरी की मां नजमा खातून ने बताया कि सोमवार की शाम वह अपनी बहन की लड़की को उसके घर पहुंचाने के लिए सहार जा रही थी। इसी बीच वह अपने छोटे भाई से झगड़ा कर ली। झगड़े के बाद अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फंखे से लटक फांसी लगा ली।

तभी उनका छोटा लड़का उसके पिता के पास गया और कहा कि आपा ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया है। जिसके बाद में वे आए और दरवाजा तोड़ कर देखा तो वह पंखे से लटक रही थी। परिजनो ने उसे नीचे उतारा और गंभीर हालत में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular