Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानकोलकाता से ट्रक में सवार होकर छपरा जा रहे 60 लोगो को...

कोलकाता से ट्रक में सवार होकर छपरा जा रहे 60 लोगो को उतारा गया

कोइलवर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान ट्रक को पकड़ा

पीएचसी में सभी 60 लोगो की कराई गई थर्मल स्क्रीनिंग

बिहार आरा (संवाददाता मो.वसीम)। देशभर में लॉक डाउन के बावजूद कोलकाता से ट्रक में बैठकर चोरी-छिपे छपरा सिवान जा रहे 60 लोगो को बीती रात पुलिस ने गश्ती के दौरान पकड़ लिया। सभी को पुलिस ने कोइलवर में उतारा। इसके बाद कोइलवर पीएचसी में थर्मल स्क्रीनिंग कराया जा रहा है।

people were being raided in a truck from Kolkata

Republic Day
Republic Day

बताया जाता है कि सभी मजदूर सभी 60 लोग कोलकाता में मजदूरी का काम करते हैं। पूरे देश में लॉक डाउन के बाद काम धंधा बंद हो गया। इसके बाद सभी एक ट्रक में चोरी-छिपे सवार होकर छपरा-सीवान लौट रहे थे। ट्रक के ऊपर तिरपाल डाला था, ताकि किसी को भनक नही लगे। लेकिन कोईलवर पुलिस ने गश्ती के दौरान मनभावन होटल के समीप ट्रक को पकड़ लिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इसके बाद सभी को ट्रक से उतार कर कोईलवर पीएचसी थर्मल स्क्रीनिंग कराने के लिए ले जाया गया। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान सभी लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच के दौरान सभी स्वास्थ्य पाए गए। इस दौरान सभी को घर भेज दिया गया। चिकित्सक ने सभी को 14 दिन तक घर में ही अलग रहने की सलाह दी

चिकित्सक ने सभी मजदूरों को संक्रमण से बचने की सलाह दी ।पकड़े गये व जांच में निगेटिव पाये गए मजदूर गोपालगंज के 37, मोतिहारी 15, वैशाली 2, सारण 2, सिवान 3 व चंपारण के बताए गए

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular