Thursday, April 18, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुर"सबसे प्यारा देश हमारा"… समूह गीत प्रस्तुत कर बच्चो ने लोगो को...

“सबसे प्यारा देश हमारा”… समूह गीत प्रस्तुत कर बच्चो ने लोगो को किया मंत्रमुग्ध

75th Independence Day ara-प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

संभावना स्कूल में 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह “अमृत महोत्सव” के रूप में मना

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

खबरे आपकी आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय रविवार को 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह “अमृत महोत्सव” के रूप में मनाया गया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र एवं संचालन वरीय शिक्षक लक्ष्मण दुबे ने की।

पढ़े- निगरानी की टीम ने घूसखोर सीडीपीओ के साथ एक सहायिका को भी दबोचा

इस मौके पर प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि आज आजादी के 75 साल पूरे हो गए। पूर्वजों ने अपने प्राणो की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई है। आज की पीढ़ी को अपने पूर्वजों के त्याग को याद रखना ही पड़ेगा, साथ ही उनके बताए हुए रास्ते पर चलना होगा। प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि आज के परिवेश में लोग थोड़ी सी कठिनाई होने पर परेशान हो जाते हैं। आज से 75 साल पहले लोगों ने तमाम बाधाओं को झेलते हुए हमें आजादी दिलाई है। उन्होंने कहा कि बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना होनी चाहिए। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपने दिल में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करें।

पढ़े- बाबू भरोसा से पेट ना भरेला। सब खाए के समान खतम हो गइल बा। अब त पइसो नइखे की किनाई

75th Independence Day ara-इस मौके पर विद्यालय की छात्रा अंजली राज, अंकिता राय, खुशी ओझा, सर्जना कुमारी, प्रांजली प्रज्ञा एवं रिशु सिंह ने “सबसे प्यारा देश हमारा”… “हमने सुना है ऐसा हिंदुस्तान था”… समूह गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर गुड्डू दुबे एवं हारमोनियम पर संगीत शिक्षक सरोज सुमन ने संगत किया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक ऋषिकेश ओझा ने किया। समारोह का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ। इस मौके पर अख्तर आलम, नागेंद्र कुमार सिन्हा, शमशाद प्रेम समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, बच्चों के अभिभावक गण मौजूद रहें।

पढ़े- आरा सदर अस्पताल बना अखाड़ा: दो डॉक्टरों के प्राइवेट स्टाफ में भिड़ंत

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!