फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से एक ही परिवार के पांच जख्मी, एक गंभीर
तरारी थाना क्षेत्र के सारा गांव में रविवार की देर शाम घटी घटना
रिपोर्ट-मो.वसीम
भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सारा गांव में रविवार की शाम दबंगों का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। जबरन घर में घुसकर मुर्गी ले जाने का विरोध करने पर मारपीट व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। फायरिंग के दौरान छर्रा लगने एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए तरारी पीएचसी ले जाया गया। जहां से इलाज के लिए चार लोगों को आरा सदर अस्पताल लाया गया। इसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में सारा गांव निवासी टेंगर मुसहर के दो पुत्र कृष्णा मुसहर व वीडियो मुसहर, राधा मुसहर के पुत्र भिखन मुसहर, स्व. दु:खी मुसहर के पुत्र रामनाथ मुसहर एवं करिया मुसहर के पुत्र अजय मुसहर शामिल हैं। बताया जाता है कि रविवार की देर शाम जब सभी लोग अपने घर में बैठे थे। इसी बीच चार की संख्या में गांव के दबंग रामनाथ मुसहर के घर में घुसकर जबरन मुर्गियों को ले जा रहे थे। जख्मियो का आरोप है कि जब घर की महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वे लोग घर की महिलाओं से बदसलूकी एवं गाली-गलौज करने लगे। जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट व फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान छर्रा लगने से पांच लोग जख्मी हो गए। छर्रा लगने से कृष्णा मुसहर की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, एसपी सुशील कुमार के बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।