बड़हरा थाना में पदस्थापित थे दारोगा हरेराम राय
शव का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम
पुलिस लाइन में शव को दी गई सलामी
भोजपुर-रोहतास के बॉर्डर पर चल रहा गेसिंग का धंधा, भोजपुर पुलिस का खुलासा
आरा। बड़हरा थाना में पदस्थापित एक दारोगा की बीमारी की वजह से मौत हो गई। हृदय गति रुकने से मौत की आशंका जताई जा रही है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
बड़हरा थाना में पदस्थापित थे दारोगा हरेराम राय
जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से बक्सर जिले के डुमरांव थाना अंतर्गत चिलहरी गांव निवासी दीनानाथ राय के 59 वर्षीय पुत्र हरेराम राय थे। वे पूर्व में आरा टाउन थाना में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे। तीन माह पूर्व उनका स्थानांतरण बड़हरा थाना में हो गया था। जनवरी 2021 में रिटायर होने वाले थे।
आरा में सुन्नी वक्फ बोर्ड पर दबंगों ने जमाया कब्जा, कार्रवाई नहीं होने पर भड़के एसपी
बताया जाता था कि उन्हें सुगर एवं बीपी की बीमारी थी। काफी दिनों से इलाज चल रहा था। इसी क्रम में आज दोपहर उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
शव का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम
सूचना पाकर टाउन थाना इंचार्ज जन्मेजय राय, मुफ्फसिल थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी, बड़हरा थाना इंचार्ज अवधेश कुमार, सार्जेंट कुंवर गुप्ता, सदर अस्पताल पहुंचे। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। इसके पूर्व शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को इलाज सलामी के लिए पुलिस लाइन ले जाया गया।
एसपी की इस कार्रवाई व एक साथ पांच पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी से महकमे में खलबली