योगेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एएनएम प्रशिक्षण स्कूल बना आइसोलेशन सेंटर
आइसोलेशन केन्द्र में बुधवार को कोरोना के दो मरीजों को कराया गया भर्ती
आरा। कोरोना (कोवीड-19) को लेकर आरा शहर के गोंढना रोड स्थित योगेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एएनएम प्रशिक्षण स्कूल को आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है। बुधवार से आइसोलेशन सेंटर ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया।
Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्ग अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद
कोरोना के नोडल पदाधिकारी सह जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने आइसोलेशन सेंटर का किया निरीक्षण
आज कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों को आरा शहर के गोंढना रोड स्थित योगेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एएनएम प्रशिक्षण स्कूल आइसोलेशन केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके पूर्व जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी सह कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने आइसोलेशन केंद्र का निरीक्षण किया।
इस मौके पर उन्होंने आइसोलेशन सेंटर के बेड, पेयजल, बिजली व्यवस्था एवं शौचालय आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया। इस मौके एसएमसी कुमुद रंजन मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद थे।
समाहरणालय के किसी भी कार्यालय में आम जनता के प्रवेश पर रोक
बक्सर-श्रीत्रिदंडी-देव-समाधी-स्थल-मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया