Thursday, November 21, 2024
No menu items!
HomeNewsनवादा एवं जगदीशपुर थाना इंचार्ज सहित 18 थाना इंचार्जो के वेतन भुगतान...

नवादा एवं जगदीशपुर थाना इंचार्ज सहित 18 थाना इंचार्जो के वेतन भुगतान पर रोक

मद्य निषेध कोषांग के इंचार्ज की मांग के बावजूद नहीं दी गयी रिपोर्ट

आरा। शराब के मामले में जब्त वाहनों के संबंध में रिपोर्ट नहीं देने पर नवादा व जगदीशपुर के थानाध्यक्षों सहित 18 थानों व ओपी इंचार्ज के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है। मद्य निषेध कोषांग के प्रभारी के प्रतिवेदन के आधार पर भोजपुर एसपी सुशील कुमार द्वारा यह कार्रवाई की गयी है। इस संबंध में शुक्रवार को जिला आदेश भी जारी किया गया है।

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कोविड-19 को लेकर डीएम, सीएस, सदर अस्पताल के अधीक्षक व अन्य अफसरों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

शराब मामले में जब्त वाहनों के संबंध में रिपोर्ट नहीं देने पर एसपी ने की कार्रवाई

जिन थानेदारों के वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है। उनमें इंस्पेक्टर सह नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, जगदीशपुर थानाध्यक्ष पुनि ईश्वरानंद पाल, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, पीरो थानेदार पंकज कुमार, तरारी के अरविंद कुमार, सिकरहट्टा थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार, सहार थाना इंचार्ज मानिंद्र कुमार, चौरी थानाध्यक्ष पवन कुमार, संदेश थाना प्रभारी सुदेह कुमार, बिहिया थानाध्यक्ष शशिकांत, चांदी थानेदार मनोज कुमार, गजराजगंज ओपी इंचार्ज संजय कुमार सिन्हा, तीयर थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद, अगिआंव बाजार थानेदार फुरकान अहमद, धनगाईं थानाध्यक्ष सुभाष तिवारी, बहोरनपुर ओपी इंचार्ज मनीष कुमार, कृष्णागढ़ ओपी इंचार्ज विजय पांडेय व खवासपुर ओपी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह शामिल हैं।

भोजपुर में 29 पुलिस कर्मियों का तबादला-पुलिस लाइन से भेजे गये थाना सहित अन्य कार्यालय

जानकारी के अनुसार मद्य निषेध कोषांग इंचार्ज द्वारा गत दिनों सभी थानाध्यक्षों से शराब कांडों में जब्त वाहनों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी थी। बावजूद इसके 18 थाना व ओपी इंचार्ज द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी। एसपी ने इसे काफी गंभीरता से लिया है। एसपी के अनुसार स्पष्ट निर्देश के बावजूद रिपोर्ट नहीं देना उदासीनता, कर्तव्य हीनता व स्वेच्छाचारिता है।नवादा एवं जगदीशपुर थाना इंचार्ज सहित 18 थाना इंचार्जो के वेतन भुगतान पर रोक

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular