छह हथियार, 52 गोलियां, तीन खोखे, तीन मोबाइल व तीन बाइक बरामद
छापेमारी में 100 बोतल अंग्रेजी शराब व छह लाख रुपये नगद भी मिले
आरा: भोजपुर पुलिस को हथियार व शराब तस्करी के धंधे का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, शराब व पैसे के साथ बाप-बेटे सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव में मिली है। गिरफ्तार तस्करों में खनगांव गांव निवासी अमित साह उर्फ देवव्रत साह विजय पांडेय व उसका पुत्र गोपाल पांडेय शामिल हैं। तस्करों के घर से दो दोनाली बंदुक, तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल, 315 बोर की 18 व 12 बोर की 34 गोलियां, तीन खोखे, एक तलवार, एक विन्डोलिया, सौ बोतल अंग्रेजी शराब, छह लाख रुपये नगद, तीन बाइक व तीन मोबाइल बरामद की गयी। विजय पांडेय का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। वह पटना व भोजपुर से दो बार जेल भी जा चुका है।
चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव में छापेमारी कर पुलिस ने तीनों तस्करों को पकड़ा
भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात खनगांव गांव में विजय पांडेय के घर अवैध हथियार होने की सूचना मिली। बताया गया कि उसका इस्तेमाल वह वर्चस्व कायम करने के लिये करता है। उस आधार पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर विजय पांडेय के घर छापेमारी की गयी। इस क्रम बाप-बेटे के कमरों से सभी हथियार, गोलियां व शराब की गयी। उन दोनों की निशानदेशी पर अमित साह उर्फ देवव्रत के घर छापेमारी की गयी। उसके घर से शराब खरीद-बिक्री के छह लाख रुपये बरामद किये गये। उस आधार पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में चांदी थाने में आर्म्स एक्ट व शराब के अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं।
छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी होगे पुरस्कृत
भोजपुर: हथियार व शराब के साथ तीन तस्करों की गिरफ्तारी पुलिस के लिये बड़ी सफलता है। इसे लेकर भोजपुर एसपी ने टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया है। टीम में सदर एसडीपीओ अजय कुमार, चांदी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, थानाध्यक्ष, संदेश थाना इंचार्ज सुदेश कुमार,पुअनि सुनील टोपो, सअनि बुधन सिंह, चांदी चांदी थाना सशस्त्र बल के जवान हरिबोल, गौतम कुमार, उमाकांत, विमल कुमार, अभिषेक कुमार, शमशाद, जुबैर अहमद, सुनील कुमार, प्रियंका श्वेता, पुष्पा कुमारी, अरुण मिंज
बरामदगी
भोजपुर: एकनाली बंदुक 2 पीस, देशी कट्टा -3 पीस, पिस्टल (7.65 बोर का)- 1पीस, 12 बोर का जिन्दा कारतुस-34 पीस, 315 बोर का जिन्दा कारतुस-18 पीस, 12 बोर का खोखा-1 पीस, 315 बोर का खोखा-1 पीस, 7.65 बोर का खोखा-01 पीस, मैकडोवेल का अंग्रेजी शराब-3.75 एमएल का 100 पीस (कुल 37.5 लीटर), नगद रूपया-6 लाख (छः लाख रुपया), मोबाइल-03 पीस, मोटरसाइकिल-03 (एफ.जेड. बुलेट एवं पैशन प्रो), तलवार -1 पीस एवं विन्डोलिया-1 पीस
आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का जिला प्रशासन ने लिया निर्णय
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ई. संजय शुक्ल का राष्ट्रभक्तों को संदेश