Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरदेसी व अंग्रेजी शराब की खेप के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, दो फरार

देसी व अंग्रेजी शराब की खेप के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, दो फरार


आरा। जिले के तरारी (Tarari) थाना की पुलिस की टीम ने देसी व अंग्रेजी शराब की खेप के साथ सोमवार की रात एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से करीब 60 लीटर 8 पीएम व्हिस्की और 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी है।

पकड़ा गया धंधेबाज मिथिलेश पासवान

इस दौरान दो बाइक भी जब्त की गयी है। पकड़ा गया धंधेबाज इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी मिथिलेश पासवान है। हालांकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे।

एसपी हर किशोर राय के अनुसार सोमवार की रात तरारी (Tarari) थाना पुलिस को बाइक से शराब की खेप लाये जाने की सूचना मिली। इसके आधार पर थाना इंचार्ज अरविंद कुमार ने घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। इस दौरान पुलिस को आते देख दो तस्कर तो बाइक छोड़ कर भाग निकले, पर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों बाइक की जांच की जा रही। फरार दोनों धंधेबाजों की धरफकड़ के लिये छापेमारी भी की जा रही है।

कारीसाथ गांव मे जमीन देने के नाम पर लाखों की ठगी 26 कट्ठा के बदले 12 कट्टा दी खेती लायक जमीन

पुलिस को मिली थी बाजार बंद कराने की इनपुट,पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Facebook – दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पिटाई

- Advertisment -

Most Popular