Tarari Sunil Pandey जनसम्पर्क में मिल रहा सभी वर्गों का समर्थन
लोगो ने कहाः इस बार यह क्षेत्र निर्दलीय प्रत्याशी को विजयी बनाकर रचेगा नया इतिहास
पीरो Tarari Sunil Pandey निर्दलीय उम्मीदवार सुनील पांडे ने कहा कि तरारी विधानसभा क्षेत्र के लोग एक साथ है। सभी लोग विकास और आर्थिक सुदृढ़ीकरण चाहते है। मैने आज तक लगातार क्षेत्र की जनता के सुख दुख में साथ रहा है। क्षेत्र की तरक्की के लिए हमने लगातार प्रयास किया है। आजादी के बाद जहां सड़क और बिजली की सुविधा नही थी, वहां भी हमने काम किया। मेरे कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए अनेको कार्य हुए। लेकिन पिछली बार थोड़ी चूक हुई और यहां का विकास कार्य अवरुद्ध हुआ। आज सड़क का हालत खस्ता है, तो सरकारी योजनाओं में भी कमीशनखोरी बढ़ी है। मैं आपलोगो को विश्वास दिलाता हूं कि इस बार सड़क तो पुनः चकाचक करूंगा ही। हर खेत तक पानी पहुंचाऊंगा, क्षेत्र के लोगो की आर्थिक सुदृढ़ीकरण हेतु स्व रोजगार को बढ़ावा तथा उधोग धंधे लगवाऊंगा, साथ ही मैंने यह भी तय किया है कि इस बार एक भी घर कच्चा नही रहेगा। आप लोगो ने मुझे हमेशा प्यार स्नेह दिया है। उक्त बातें तरारी के पूर्व विधायक सह निर्दलीय प्रत्यासी सुनील पांडेय ने गुरुवार तरारी प्रखण्ड के सरफोरा, धामना, भकुरा, परसिया, हरनाथडीह, करथ गांवो में जनसम्पर्क के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि आपलोग अपने अपने बूथ को मजबूत करें। लोगो से ज्यादा से ज्यादा मत पोल करवाए। एक भी मत छूटना नही चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि 28 अक्टूबर को सुबह से ही मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े हो जाये ताकि सबका मत पोल हो जाये। वही Tarari Sunil Pandey के समर्थन में प्रचार कर रहे संतोष राय, आमोद राय, बहादुर साह, वाजुद्दीन अंसारी, मो. फारुख, राजकुमार सिंह, चुनमुन तिवारी, परमानंद पासवान, सत्येंद्र राम, अनिता देवी, सुनीता देवी, फूलकुमारी, सोनम देवी, मुना कुशवाहा, राजा, विनोद केशरी ने बताया कि इस बार यह क्षेत्र निर्दलीय प्रत्यासी को विजयी बनाकर नया इतिहास रचेगा। हमलोगों ने जहां भी जनसम्पर्क किया लोगो के दिलो दिमाग पर बस सुनील पांडेय का किया विकास ही है। लोग पुनः इन्हें अपना विधायक बनाना चाहते है और इस बार जात-पात, धर्म, दल से ऊपर उठकर सुनील पांडेय को समर्थन देना चाहते हैं।
Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा
Playful drama – नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी हो रहा प्रचार प्रसार
निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..
दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया
आयोडीन हमारे शरीर के लिए एक जरूरी एलिमेंट या तत्व है, जिस पर हमारा बुद्धि एवं शरीर का विकास निर्भर