Digital X-ray – डीएम रोशन कुशवाहा ने किया उद्घाटन
आरा। आरा सदर अस्पताल में शुक्रवार को डिजिटल एक्सरे (Digital X-ray) की शुरुआत की गई। डिजिटल एक्सरे रूम का उद्घाटन डीएम रोशन कुशवाहा ने किया। मौके पर रोशन कुशवाहा ने कहा कि सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे का आज शुरुआत हुआ है। यह बहुत एडवांस एवं फास्ट मशीन है। इससे दो मिनट में ही रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके साथ ही कंसल्टेंसी भी इसमें जो पटना मुख्यालय से बैठे हैं, जो स्पेशलिस्ट हैं, उनके भी माध्यम से दिया जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि यह सुविधा 24 घंटे चलेगी। इसके साथ ही अभी इसकी सुविधा जिले में सिर्फ चार जगहों पर शुरू की गई है, जिसमें आरा सदर अस्पताल, शाहपुर रेफरल अस्पताल, संदेश रेफरल अस्पताल एवं जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल शामिल है। आगे सभी पीएचसी एवं सीएचसी में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. एलपी झा, डॉ. प्रतीक, अनिकरा फाउंडेशन के मनीष पांडेय सहित कई स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
बिहार के हिलसा अपर जिला जज पर हमला, बाल-बाल बचे
शाहाबाद ब्राह्मण महासभा ने एडीजे हिलसा को विशेष सुरक्षा देने की मांग की