Horse show : राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके घुड़सवार और खिलाड़ी थे शामिल
कृष्णा कुमार खबरे आपकी आरा। Horse show पुलिस सप्ताह के तहत सोमवार को पटना में एमएमपी द्वारा अश्व प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में स्टैंडिंग सैल्यूट, शो जंपिंग नॉलमल, शो जंपिंग ओपन सिक्सवार, शो जंपिंग इंडिविजिवल, टेंट पैंगिंग सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। करीब एक घंटे तक चले कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके घुड़सवार और खिलाड़ी शामिल थे।
Horse show हॉर्स शो में सिपाही मनोज कुमार सिंह अश्व रजनी के साथ स्टैडिंग सैल्यूट, शो जंपिंग, सिक्स वार जंपिंग और इंडिविजिवल टेंट पैगिंग में भाग लिया। कोच योगेंद्र यादव ने अश्व सूची के इंडिविजिवल टेंट पैगिंग, टेंट पैंगिग टीम में भाग लिया। शो जंपिंग, टेंट पैगिंग व इंडिविजिवल टेंट पैगिंग में शमशेर और रूस्तम के साथ रॉकी सिंह ने भाग लिया। अश्व रानी के साथ अतहर अली ने टेंट पैगिंग व इंडिविजिवल टेंट पैगिंग में भाग लिया। वहीं सिपाही सनोज कुमार ने रानी के साथ टेंट पैगिंग व इंडिविजिवल टेंट पैगिंग और शो जंपिंग मे भाग लिया।
इस दौरान सभी ने शानदार प्रदर्शन किया। एमएमपी कमांडेंट सह भोजपुर एसपी हर किशोर राय के धन्यवाद भाषण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सैन्य पुलिस बिहार के डीजी आरएस भट्टी और पुलिस महानिदेशक सह भवन निर्माण निगम के प्रबंधक आलोक राज सहित अन्य सीनियर अफसर मौजूद थे।
पढ़े :- नाबालिग को प्रेमजाल शादी का प्रलोभन देकर भगाने वाला दो बच्चे का बाप गिरफ्तार
पढ़े :- बक्सर के तीन सगी बहनों का फेसबुकिया प्यार बना वेलेंटाइन डे सनसनी