Prakash Devi – गुरुवार की शाम पटना के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांंस
खबरे आपकी बिहार/आरा शहर के चर्चित व्यवसायी एवं नागरमल शिवनारायण एंड सन्स के प्रोपराइटर उमेश बेरिया की माता प्रकाश देवी Prakash Devi का गुरुवार की शाम असामयिक निधन हो गया है। उन्होंने पटना के प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे करीब 68 वर्ष की थी तथा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में कराया जा रहा था। जिले के कई व्यावसायियों, समाजसेवियों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। वे अपने पीछे पति शिवनारायण बेरिया, पुत्र गणेश नारायण बेरिया उर्फ आलोक बेरिया, उमेश बेरिया, कृष्ण कुमार बेरिया एवं कमल बेरिया समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।
यूपी के वाराणसी स्थित गंगा नदी घाट पर हुआ शव का अंतिम संस्कार
Prakash Devi प्रकाश देवी के निधन से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को यूपी के वाराणसी स्थित गांगा नदी घाट पर हुआ। इसके पूर्व शहर के शीशमहल चौक स्थित बेरिया भवन से शव यात्रा निकाली गयी। जो शहर के गोपाली चौक, धर्मन चौक, चित्रटोली रोड, डीन्स टैंक, गोलंबर होते हुए नागरी प्रचारिणी के समीप पहुंचा। उसके बाद शव यात्रा विभिन्न वाहनों से यूपी के वाराणसी के लिए रवाना हुआ। शव यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
जिले के व्यावसायियो एवं प्रबुद्ध लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना
शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ जी, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा व्यावसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं कैट के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन, भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन, चंद्रभानु गुप्ता, श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति के शंभू चौरसिया, जदयू महानगर अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ पुतुल, जदयू नेता अमित केसरी, पप्पू चौबे, शत्रुघ्न प्रसाद, लल्लू भाई, टिंकू अग्रवाल, होटल व्यवसायी रोहित सिंह, उमेश सिंह, अधिवक्ता विजय भारती, पत्रकार मिथिलेश कुमार सिंह, डाॅ. कृष्ण कुमार, पुष्कर पांडेय, प्रशांत कुमार बंटी, कुंदन सिंह, डब्लू जैन, रामबाबू सिंह, ईट भटठा व्यावसायी जितेन्द्र सिंह, बंटी सरदार, लुकमान आदि कई थे।
जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने व्यक्त की शोक संवेदना
जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी व्यवसायी उमेश बेरिया की माता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, उन्होंने दूरभाष के माध्यम से व्यवसायी उमेश बेरिया से बात कर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। इधर, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी उमेश बेरिया की माता के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना कि तथा इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य और हिम्मत प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
पढ़े :- बूटन व रंजीत की रंजिश में गिर चुकी हैं दर्जन भर लाशें