Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeNewsअपराध पर नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण प्राथमिकताः राकेश कुमार दूबे

अपराध पर नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण प्राथमिकताः राकेश कुमार दूबे

Rakesh Kumar Dubey – भोजपुर के नए एसपी ने पदभार संभाला

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर के नए एसपी राकेश कुमार दूबे (Rakesh Kumar Dubey) ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। वे जिले के 101वें एसपी बने हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि जिले में अपराध पर नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था का संधारण मेरी पहली प्राथमिकता होगी। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, शराब कारोबारियों और तस्करों पर नकेल कसने का कार्य भी प्राथमिकता में है।

Rakesh Kumar Dubey ने कहा कि बैंक एवं वित्तीय संस्थान के अफसरो के साथ बैठक कर उन्हें उच्च स्तर का सीसीटीवी लगाने आदि का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावे जिले में ऑपरेशन यूथ चलाया जाएगा। इसके तहत जो लड़के अपने गार्जियन को तंग करते हैं तथा उनका बात नहीं मानते हैं। शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस उनको समझाएगी। एसपी श्री दूबे ने कहा कि शराब के जो मामले लंबित है, उनका स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। साइबर क्राइम व उसके सदस्यो से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात एसपी श्री दूबे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामान्य शाखा, अपराध शाखा, सीसीटीएनएस, विदेशी शाखा, हिंदी शाखा, स्पीडी ट्रायल शाखा, चरित्र प्रमाण पत्र शाखा, आर्थिक अपराध शाखा, मध एवं निषेध शाखा, वायरलेस आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी शाखाओं के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, सदर सर्किल इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी मौजूद रहें।

New SP of Bhojpur takes over
New SP of Bhojpur

पढ़े :- शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान नर्तकी काजल को लगी गोली

पढ़े :- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मंदाकिनी श्रीकांत घोष के प्रचार में हावड़ा पंहुची

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular