Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsएसपी के निरीक्षण में ड्‌यूटी से गायब क्रॉस मोबाइल के जवान, लगी...

एसपी के निरीक्षण में ड्‌यूटी से गायब क्रॉस मोबाइल के जवान, लगी जमकर क्लास

Inspection of SP – क्रॉस मोबाइल के जवानों को हर घंटे देनी होगी अपडेट जानकारी

खबरे आपकी बिहार/आरा: Inspection of SP एसपी राकेश कुमार दुबे के निरीक्षण में अधिकतर क्रॉस मोबाइल जवान गायब मिले। इससे नाराज एसपी द्वारा गायब जवानों की जमकर क्लास लगाई गयी थी। साथ ही सभी को अब नये सिरे से टास्क भी दिये गये। एसपी ने सभी क्रॉस मोबाइल जवानों को वॉकी-टाकी के जरिये हर घंटे अपडेट जानकारी देने का  का आदेश दिया है। सभी को अपना नाम और लोकेशन भी बताना होगा। इसके लिये सभी को नोटबुक भी दिया गया है।

Inspection of SP बताया जा रहा है कि एसपी ने शुक्रवार की दोपहर पूरे शहर का दो बार जायजा लिया। इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क पर एक भी क्रॉस मोबाइल का जवान गश्त करते नहीं दिखे। इसके बाद उन्होंने सभी क्रॉस मोबाइल के जवानों को तलब किया। सभी को ऑफिस में बुलाकर सभी को निर्देश दिया। साफ तौर पर कहा कि ड्यूटी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी के इस नये आदेश के बाद अब शहर के सभी क्रॉस मोबाइल जवान वॉकी-टाकी के साथ ड्‌यूटी करते दिखाई देने लगे हैं।

सुरक्षा की कवायदः

शहर की हर इंट्री प्वाइंट पर लगेगा बैरियर, तैनात होंगे अधिकारी और जवान

आरा शहर में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद भाग जाना बदमाशों के लिये अब काफी मुश्किल होगा। इसके लिये एसपी ने कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत शहर की हर इंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाये जायेंगे। वहां 24 घंटे अधिकारी और जवान भी रहेंगे। साथ ही क्रॉस मोबाइल के जवानों को भी अब टाइट किया गया है। इसके तहत सभी क्रॉस मोबाइल जवान हर घंटे अपडेट जानकारी देते रहेंगे।

Inspection of SP
SP Bhojpur

हर बैरियर पर 24 घंटे ड्‌यूटी करेंगे पलिस अधिकारी और जवान

एसपी राकेश कुमार दूबे ने शनिवार की शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराध और अपराधियों पर काबू पाने के लिये शहर के बाहर बैरियर लगाने का निर्णय लिया गया है। ताकि किसी भी आपराधिक घटना के बाद शहर को सील कर दिया जाये और बदमाश भाग नहीं सकें। उन्होंने बताया कि हर बैरियर पर 24 घंटे जवान और अधिकारी भी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि बैरियर पर मौजूद पुलिस अधिकारी और जवान अपराधियों की धरपकड़ के साथ आम लोगों की मदद भी करेंगे। हादसे में जख्मी को अस्पताल पहुंचाने के साथ अन्य तरह की मदद भी की जायेगी। बता दें कि शहर में आपराधिक वारदात को अंजाम देकर बदमाश बाहर भाग जा रहे हैं। इसके कारण तत्काल उन बदमाशों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाती है।

पढ़े :- अपनी पहली क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी अफसरों को दिया निर्देश

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular