Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्ययूथ फाॅर सेवा का होम केयर किट वितरण जीवनोपयोगी पहल- प्रेमपंकज

यूथ फाॅर सेवा का होम केयर किट वितरण जीवनोपयोगी पहल- प्रेमपंकज

Youth For Sewa द्वारा जरूरतमंदो के बीच कोरोना से बचाव हेतु होम केयर किट का किया गया वितरण

यूथ फाॅर सेवा द्वारा शहर के मीरगंज में सोमवार को जरूरतमंदो के बीच कोरोना से बचाव हेतु होम केयर किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर कैट के जिलाध्यक्ष व यूथ फाॅर सेवा के सलाहकार समिति सदस्य प्रेम पंकज उर्फ ललन एवं उपाध्यक्ष आदित्य विजय जैन मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहें। इस मौके पर जरूरतमंदो के बीच कोरोना से बचाव हेतु होम केयर किट ऑक्सीमीटर,थर्मामीटर, मास्क, सेनेटाईजर व जरूरी दवाईयों का वितरण किया गया।

वितरण के अवसर पर कैट आरा शाखा के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि आज महामारी में लोग अपने घरों में रह रहे हैं। ऐसे में Youth For Sewa यूथ फाॅर सेवा के टीम शहरों या गाँवो में जरूरतमंदो व असहायों की सेवा कर रहे हैं। आपदा में दवाईयां मास्क सेनेटाईजर साबुन या भोजन वितरण सब में यूथ फाॅर सेवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं, जो समाज के लिए प्रसन्नता, एवं प्रेरणा का विषय हैं। ऐसे नेक कार्य में कैट व जिले के व्यवसायी बढ़चढ़ कर हर संभव सहयोग करेंगे।

कैट के उपाध्यक्ष आदित्य विजय जैन ने कहा की कैट व यूथ फाॅर सेवा Youth For Sewa संयुक्त रूप से वैक्सीन लेने हेतु जनजागरण अभियान चलाकर समाज के सभी लोगों से जल्द से जल्द परिवार व देश हित मे वैक्सीन लेने की अपील करेगा।

पढ़े : सोन नदी ब्रिज के उपर से नदी में कूदे प्रेमी-प्रेमिका नदी के तेज धारा में बहते चले गए

Youth For Sewa द्वारा  कोरोना से बचाव हेतु होम केयर किट का किया गया वितरण
Youth For Sewa द्वारा कोरोना से बचाव हेतु होम केयर किट का किया गया वितरण

इस अवसर पर आनंद कुमार ने कहा कि यूथ फाॅर सेवा निरंतर समाज के जरूरतमंदो तक बिना भेदभाव मदद करने हेतु संकल्पित हैं। ऐसे में आगे भी ऐसे कार्य किया जाएगा और वैसे युवाओं समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा, जिनकी रूचि निःस्वार्थ समाज सेवा की हो। आज लोगों का स्क्रीनिंग भी किया गया। जहां उनकी आक्सीजन लेबल जांच तापमान जांच व दवा कैसे लेना हैं? इस विषय पर गहनता से बताया गया, ताकि लोग बिना डरें। अपनी हल्की बिमारियों का इलाज घर में रहकर कर सकते हैं।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राहुल बदलानी ने कहा कि वैक्सिनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। ताकि लोग समय पर टीका लें और महामारी से बचें। इस अवसर पर आलोक अंजन, विष्णु शंकर, रानू चौरसिया, अशोक गुप्ता, पुनित कुमार, राजीव रंजन आदि उपस्थित थें।

पढ़े : क्राइम कंट्रोल की नयी पहल हाईवे से गली मोहल्ले तक 24 घंटे करेगी टीम चिता पेट्रोलिंग

पढ़े : ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार स्टोर के आड़ में होता था शराब बिक्री का धंधा,ब्यूटिशियन गिरफ्तार

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular