Friday, April 4, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारछपरा से नाव पर सवार हो भोजपुर आने के दौरान हुआ हादसा

छपरा से नाव पर सवार हो भोजपुर आने के दौरान हुआ हादसा

Son River Boat Accident-सोन नदी में डूबने से मजदूरी करने आये छपरा के युवक की मौत

सोन नदी में कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर के पास की घटना

BK

खबरे आपकी आरा। भोजपुर में सोन नदी में डूबने से छपरा के एक मजदूर की मौत हौ गयी। कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के पास सोन नदी से उसका शव बरामद किया गया। मृत मजदूर सारण जिला के जलालपुर गांव निवासी स्व. मोहन महतो का 35 वर्षीय पुत्र बदरी महतो है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़ें – पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

पढ़ें – बिहार में दो पक्षो में हिंसक झडप, तीन की मौत-डीएम, एसपी समेत अन्य अफसरो ने संभाली कमान

Son River Boat Accident घटना के संबंध में बताया जाता है कि बदरी महतो मजदूरी करने के सिलसिले में अक्सर कोईलवर आता रहता था। मंगलवार को भी नाव पर बैठकर राजापुर गांव आ रहा था। इसी दौरान वह नाव से सोन नदी में गिर पड़ा और डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों ने सोन नदी के किनारे उसके शव को तैरता देखा और पुलिस को सूचना दी। वहीं हादसे के बाद उसके घर में कोहराम और रोना-धोना मच गया।

पढ़ें – आरा सर्किट हाउस के समीप आभूषण व्यवसायी को बंधक बना करीब साढ़े छह लाख के जेवर लूट

पढ़ें – शाहपुर के ज्ञानस्थली स्कूल के समीप से दो माह पूर्व लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular