Friday, May 3, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यआरा सदर अस्पताल के ओपीडी में ऑर्थो और सर्जरी विभाग के डॉक्टर...

आरा सदर अस्पताल के ओपीडी में ऑर्थो और सर्जरी विभाग के डॉक्टर दिखे नदारद

No doctor in Ara Sadar Hospital-चिकित्सक के नदारद होने से मरीजों की लगी रही लंबी कतारें

खबरे आपकी आरा। आरा शहर के सदर अस्पताल के ओपीडी भवन ऑर्थो एवं सर्जरी विभाग के चिकित्सक सुबह करीब 11 बजे तक नदारद दिखे। जिसके कारण जिले के दूरदराज से आये मरीजों की लंबी कतारें लगी रही। चिकित्सक के न रहने के कारण शहर तथा दूरदराज से आए हड्डी रोग एवं सर्जरी से संबंधित मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

दूरदराज से इलाज हेतु मरीज व उनके परिजन सुबह से ही आरा सदर अस्पताल आकर हड्डी रोग एवं सर्जरी रोग से संबंधित विभाग के सामने लाइनों में खड़े रहते है, लेकिन डॉक्टर नदारद होने के कारण उनका इलाज नही हो पाता है। जिसके पश्चात मरीजों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है। इससे उन्हें काफी कठिनाई होती है।

पढ़ें – आरा सर्किट हाउस के समीप आभूषण व्यवसायी को बंधक बना करीब साढ़े छह लाख के जेवर लूट

No doctor in Ara Sadar Hospital-जब इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. एल.पी. झा से दूरभाष द्वारा संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी हमें नहीं थी। अभी हमें इसकी जानकारी मिली है। हम देखते हैं और पूछते हैं कि आखिर डॉक्टर क्यों नहीं आये है?

पढ़ें – शाहपुर के ज्ञानस्थली स्कूल के समीप से दो माह पूर्व लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया

आपको बता दें कि ओपीडी सप्ताह में छह दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे एवं शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक चलता है।लेकिन लगभग दोनों समय ऑर्थो एवं सर्जरी विभाग से संबंधित डॉक्टर गायब ही दिखाई देते हैं। सूत्रो के लिए अनुसार यह सिलसिला पिछले एक सप्ताह से देखने को मिल रहा है।

पढ़ें – पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

पढ़ें – बिहार में दो पक्षो में हिंसक झडप, तीन की मौत-डीएम, एसपी समेत अन्य अफसरो ने संभाली कमान

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!