Traffic mahajam-लोग सोशल मीडिया पर जाम की तस्वीर कर रहे हैं वायरल
खबरे आपकी आरा शहर के जीरो माइल से लेकर पश्चिमी ओवरब्रिज तक सोमवार की सुबह से ट्रैफिक जाम लगा रहा। जिससे सड़कों पर सरपट दौड़ने वाले वाहन रेंगते नजर आए। लोगों को मिनटो का सफर तय करने में घंटे लग गए। जाम के कारण वाहन चालक एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह सिलसिला सोमवार की सुबह से दोपहर बाद तक चलता रहा।
एक व्यक्ति ने कमेंट कर कहा इसमें नया क्या है यह तो रोज का हाल है
दूसरे ने लिखाः शहर की जितनी भी अच्छी चीजें होती हैं, वह रोड पर ही होती है
पढ़ें-सोना लूट दिल्ली भागने की फिराक में था टाइगर-नया गिरोह बना डाला डाका
पढ़ें-आरा स्टेशन पर युवती को अकेले छोड़ भाग गया दगाबाज़ प्रेमी
Traffic mahajam ट्रैफिक जाम की तस्वीर लोग समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। तस्वीर को देख कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि इस में नया क्या है, यह तो रोज होता है। एक अन्य सदस्य ने कहा कि शहर की पुरानी व्यवस्था कुछ हद तक सही थी। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि शहर की जितनी भी अच्छी चीजें होती हैं। वह रोड पर ही होती है। चाहे बात गड्ढे की हो, नाले की हो, ट्रैफिक जाम की हो या अतिक्रमण की। सब सडक पर ही होता था।
पढ़ें- किन्नर बहु अपने ससुराल पहुंची तो घर वालों के होश उड़ गए,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़
पढ़ें-प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा