Bike thief gang exposed – बाइक चोर गिरोह का खुलासाः
आरा से लेकर जगदीशपुर तक छापेमारी में बरामद की गयी बाइक
आरा। भोजपुर जिले की पुलिस ने फिर एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस बार चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की नौ बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार बाइक चोरों में उदवंतनगर थाना के छोटी सासाराम गांव के चमचम कुमार और जगदीशपुर थाने के हरदियां के मठिया का अनिल यादव है। एसपी राकेश कुमार दूबे ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शहर सहित जिले में वाहन चोरी की काफी बढ़ गयी थी। इन घटनाओं की रोकथाम, संलिप्त गिरोह और अपराधियों की पहचान करते हुये गिरफ्तारी के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस दौरान टीम ने नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा बांध के समीप से चोरी की एक बाइक के साथ चमचम कुमार को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में एक बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ। बाद में उसकी निशानदेही पर गिरोह के अनिल यादव को पकड़ा गया और चोरी की गयी आठ अन्य बाइक बरामद की गयी।
पढ़ें-भगवान के घर चोरी चांदी का मुकुट ले उड़े चोर
एसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान कर ली गयी। उन सभी की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत और जगदीशपुर थाने की पुलिस शामिल थी। विदित हो कि पुलिस ने पिछले 29 जून को भी बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया था। तब चोरी की 15 बाइक के साथ गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था। चोरों की लगातार हो रही गिरफ्तारी और बाइक की बरामदगी से लोगों के साथ पुलिस को भी राहत मिली है।
सीसीटीवी फुटेज के जरिये पहचान पर पकड़े गये दोनों शातिर चोर
Bike thief gang exposed – दो रोज पहले आरा नगर निगम ऑफिस के समीप से एक बाइक चोरी की गयी थी। तब बाइक चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर पुलिस छापेमारी में जुटी थी। इसी क्रम में मझौंवा के पास चोरी की बाइक के साथ चमचम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने उक्त बाइक सहित शहर से अन्य बाइक की चोरी की बात भी स्वीकार कर ली।
पढ़ें-ट्रेन में हंगामा कर रहा फौजी गिरफ्तार, तीन बोतल शराब बरामद