खबरे आपकी आरा। Bhojpur Football Championship जिला फुटबॉल संध भोजपुर आरा के तत्वाधान में रिम्मी टेडर्स पटना के द्बारा प्रायोजित जिला फुटबॉल लीग चैम्पियनशिप 2021-22 (राधा शरण सिंह कप) वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित मैच के छठे दिन का पहला मैच जीएफसी गड़हनी बनाम युएफसी आरा के बीच खेला गया। संचालन भोजपुर फुटबॉल संघ के सचिव रविन्द्र कुमार ने की। मुख्य अतिथि के रुप में भोजपुर कैट के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन रहें।
Bhojpur Football Championship: खेल से छिपी प्रतिभा उभर कर आती है सामने-प्रेम पंकज
इस मौके पर प्रेम पंकज ने कहा कि खेल से भाईचारे का माहौल विकसित होता है। इससे शहर तथा ग्रामीण इलाकों में छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है। खिलाड़ियों हार-जीत से नहीं, बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। इस मौके पर प्रेम पंकज भोजपुर फुटबॉल संघ के आजीवन सदस्य बने और उन्हें डीएफए के सदस्य ज्योति प्रकाश ने बुके देकर स्वागत किया और मैदान में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच परिचय प्राप्त कराये।
मैच बहुत रोमांचक मुकाबले में रहा। खेल के16वें मिनट में युएफसी के विजय कुमार ने पहला गोल किया, मध्यान्तर तक युएफसी 1-0 से आगे रहा मध्यान्तर के बाद दोंनो टीम एक दूसरे पर आक्रमण करते रहे। मध्यान्तर के बाद युएफसी के तनवीर ने पहला गोल कर 1-1के बराबर कर मैच टाइ हो गया। इस मैच के निणार्यक राज कुमार, डब्लू कुमार, गजेन्द्र सिंह एवं घरमेश उपाध्याय थे।
दुसरा मैच किशोर क्लब चरपोखरी बनाम आरएफसी पड़रिया के बीच था, जिसमें किशोर क्लब चरपोखरी अनुपस्थिति के कारण आरएफसी पड़रिया को वाक् ओवर मिला। इस मैच के निणार्यक राज कुमार, डब्लू कुमार, गजेंद्र सिंह एवं घरमेश उपाध्याय थे। मैच के मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र सिंह आजीवन सदस्य डीएफए भोजपुर थे। संघ के सचिव रविन्द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार का मैच एसएसपीएफसी लौहर बनाम वीडीसी महुआंव और दुसरा मैच युवा क्लब फुलाड़ी बनाम आदर्श क्लब बेरथ के बीच मैच खेला जाएगा।
Bhojpur Football Championship इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष राम मुर्ति प्रसाद, संयोजक सुधीर कुमार सिंह, ज्योति प्रकाश, अशोक मानव, सुनील कुमार सिंह, बुटन यादव, इन्द्रदीप नारायण सिन्हा, लाल शरण सिंह, अमरनाथ सिंह, लाल बहादुर लाल, जय बहादुर सिंह, शशि सिंह, अवधेश कुमार सिंह आजीवन सदस्य डीएफए भोजपुर सहित अन्य लोग थे।