Sakshi of Arrah City: आर्यन स्कूल की छात्रा साक्षी को किया गया प्रोत्साहित
14 से 23 अप्रैल को राजस्थान के अलवर में आयोजित होगा प्रतियोगिता
खबरे आपकी बिहार/आरा: 39 वां सब जूनियर तीरंदाजी के लिए चयन प्रतियोगिता बीआरसी दानापुर कैंट में बिहार के सेक्रेटरी मनोज कुमार गुप्ता एवं बीआरसी के कमांडेंट की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग से चार-चार खिलाड़ियों का चयन किया गया।
आरा शहर के गोढना रोड स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल की छात्रा साक्षी कुमारी पिता उमेश कुमार राय का चयन सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ। प्रतियोगिता राजस्थान के अलवर जिले में अगामी 14 से 23 अप्रैल 2022 को होना है।
Sakshi of Arrah City: प्राचार्य बाबूराम पांडेय ने साक्षी को ट्रैकसूट, शूज व अन्य खेल सामग्री देकर किया प्रोत्साहित
बता दें कि साक्षी कुमारी बिहार के सब जूनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर रही है। साक्षी कुमारी के कोच चंदन पांडेय ने बताया कि साक्षी कुमारी राजस्थान के अलवर में बिहार का परचम जरूर लहराएगी। साक्षी ने मेडल हासिल के लिए भी प्रयास करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।
स्कूल के शिक्षक विनोद राय, एके शर्मा, बाबूराम पांडेय एवं महेंद्र शर्मा ने साक्षी के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं खेल जीवन में अच्छाई पाने के लिए असीम शुभेक्षा दी। स्कूल के प्राचार्य बाबूराम पांडेय ने छात्रा साक्षी को ट्रैकसूट, शूज व अन्य खेल सामग्री देकर प्रोत्साहित किया।